हरभजन और युवराज सिंह के नाम हुई एक और बड़ी उपबल्धि, मोहाली के स्टेडियम में बजेगा दिग्गजों के नाम का डंका, सीएम ने किया अनावरण

By Twinkle Chaturvedi On September 21st, 2022
हरभजन और युवराज सिंह के नाम हुई एक और बड़ी उपबल्धि, मोहाली के स्टेडियम में बजेगा दिग्गजों के नाम का डंका, सीएम ने किया अनावरण

युवराज सिंहः भारत (INDIA) और आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA)  के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WORLD CUP) के एक्शन से पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही हैं। जिसका पहला मैच कल 20 सिंतबर को खेला गया। जिसमें आस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकटों से जीत  हासिल की हैं।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मैच पीसीए स्टेडियम मोहाली (PCA STADIUM MOHALI) में खेला गया था। मोहाली भारत के सबसे चर्चित और शानदार स्टेडियमों में से एक हैं। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने इस स्टेडियम में दो बड़े बदलाव किए हैं। अब इस स्टेडियम के दो स्टैंड को दो दिग्गजों क्रिकेटरों का नाम दे दिया गया हैं। आइए आपको बताते हैं-

हरभजन और युवराज सिंह के नाम हुए स्टेडियम के स्टैंड

हमने अक्सर क्रिकेट स्टेडियमों के स्टैंड्स को खिलाड़ियों के नाम पर देखा हैं। मुंबई के वानखेड़े में दिग्गज सचिन तेंदुलकर का नाम हैं। दिल्ली के स्टेडियम में विराट कोहली का नाम हैं और रांची के स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी का नाम हैं। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच कल टी20 सीरीज का पहला मैच पीसीए स्टेडियम मोहाली में खेला गया।

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने भी अपने स्टैंड्स को दो अलग-अलग दिग्गजों के नाम कर दिया हैं। स्टेडियम के प्रसिद्ध टेरेस ब्लॉक को हरभजन सिंह (HARBHAJAN SINGH) और नॉर्थ पवेलियन को युवराज सिंह (YUVRAJ SINGH) के नाम पर कर दिया हैं। दोनों ही खिलाड़ियों का क्रिकेट में योगदान किसी से छिपा नहीं हैं।

साल 2007 और 2011 वर्ल्ड कप में दोनों का योगदान शानदार रहा हैं। जिसके चलते उनके सम्मान में पंजाब क्रिकेट द्वारा यह कदम उठाया गया हैं। क्योंकि मोहाली से उनका गहरा रिश्ता हैं। इसलिए मोहाली स्टेडियम में उनका नाम हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत नाम ने कल इसका अनावरण भी किया हैं। जिसके लिए हरभजन सिंह और युवराज सिंह मैदान में उपस्थित थे। आइए आपको तस्वीरें दिखाते हैं-

यहां देखें तस्वीरें-

Tags: भारत बनाम आस्ट्रेलिया, भारतीय क्रिकेट टीम, युवराज सिंह, हरभजन सिंह,