Team India के ये 3 स्टार प्लेयर शाकाहारी खाने से रहते हैं कोसो दूर, सिर्फ खाते हैं मांसाहारी खाना

Team India: भारतीय टीम के खिलाड़ी अक्सर सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं. कभी अपनी फिटनेस को लेकर कभी अपने खाने को लेकर. वैसे तो इन दिनों टीम इंडिया वेस्ट इंडीज के दौरे पर है. 12 जुलाई से वेस्ट इन्देईस का दौरा शुरू होने वाला है. वैसे तो जो भी प्लेयर हैं इन प्लेयर्स की लाइफस्टाइल, भोजन का ढंग आदि सब एक-दूसरे से जुदा होता है. आइए आपको बताते हैं की कौन हैं तीन वो खिलाड़ी जो सिर्फ मांसाहारी खाना खाते हैं.
Team India के ये खिलाड़ी हैं बेहद ही शौखीन, खाते सिर्फ मांसाहारी खाना
टीम इंडिया (Team India) के जो खिलाड़ी मांसाहारी खाना खाते हैं उनमें सबसे पहला नाम मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का है. बताया जाता है की सचिन तेंदुलकर को समुद्री भोजन काफी पसंद है. उन्हें अक्सर समुद्री भोजन खाते हुए देखा गया है.
सचिन को नॉन वेज काफी पसंद है. इस लिस्ट में दूसरा नाम पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का है. सहवाग वैसे तो अक्सर सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं. टीम इंडिया में एंट्री के वक्त वह पूरी तरह से शाकाहारी हुआ करते थे. लेकिन बाद में नॉन वेज खाने लगे.
सचिन की संगत में बदल गया ये खिलाड़ी
मिली जानकारी के मुताबिक, सचिन की ही संगत में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग नॉन वेज खाने लगे थे. इस लिस्ट में जो तीसरा नाम है वो है टीम इंडिया (Team India) पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना का.
सुरेश रैना एक शानदार प्लेयर हैं. इसी के साथ वो खाने के बहुत शौखीन हैं. हाल ही में उन्होंने अपना होटल भी खोला है. बता दें की, रैना भी नॉन वेज को खूब पसंद करते हैं ज्यादातर वक़्त उन्हें नॉन वेज खाते हुए देखा जाता है.
Tags: टीम इंडिया, विरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना,