Team India का ये खिलाड़ी मांस, मछली को नहीं लगाता है हांथ, सासू मां की खास डिश है फिटनेस का राज

Team India: वैसे तो इन दिनों नॉन वेज खाने का फैशन सा चल गया है. टीम के खिलाड़ी भी खुद फिट रखने के लिए नॉन वेज का सहारा लेते हैं. लोगों में यह आम धारणा है कि जो मांसाहार का सेवन करता है वह ज्यादा फिट होते हैं. लेकिन यह धारणा यह भ्रम पर टिकी है. इसी के साथ अब धीरे-धीरे टीम इंडिया का ये खिलाड़ी ने इस भ्रम को तोड़ा है. उन्होंने ने वेज डाइट को अपनाया है. आइए आपको बताते हैं की कौन है टीम इंडिया का ये शानदार प्लेयर.
Team India के इस प्लेयर ने वेज डाइट लेकर किया है शानदार प्रदर्शन
मिली जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया (Team India) के इस प्लेयर ने शानदार प्रदर्शन किया है. वेज डाइट को लेकर अब इस खिलाड़ी ने बताया है की सिर्फ वेज खाने से ही उनकी फिटनेस बनी हुई है. इसलिए अब बताया ये खिलाड़ी सुर्ख़ियों में छाया हुआ है.
वैसे तो नॉन वेज डाइट के इस भ्रम को भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा तोड़ते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, चेतेश्वर पुजारा ने ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियन’ शो में गौरव कपूर के चैट शो में बातचीत कर के बताया है की किस तरह की डाइट वो लेते हैं.
पुजारा ने बताया की क्या डाइट प्लान वो फॉलो करते हैं
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी पुजारा ने बताया है की वो कौन सा रूटीन फॉलो करते हैं. पुजारा का कहना है की,
“वो और उनकी पत्नी दोनों ही शाकाहारी है. पुजारा इस शो में अन्य भारतीय खिलाड़ियों से ‘बेहतर फिटनेस’ के लिए शाकाहारी बनने का आग्रह किया था. शाकाहार के वजह से पुजारा लंबे समय से भारतीय टीम से जुड़े हुए हैं.”
Tags: चेतेश्वर पुजारा, टीम इंडिया,