IND vs BAN: प्लेयर ऑफ द सीरीज बने चेतेश्वर पुजारा ने खुद को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दे डाला सारा श्रेय, खोल दिया वापसी का राज

बांग्लादेश और भारत के बीच सीरीज का दूसरा मैच ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला गया। इस सीरीज में श्रेयस अय्यर और अश्विन रविचंद्रन ने शानदार पारी खेली है। इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले चेतेश्वर पुजारा को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण कप्तानी केएल राहुल ने संभाली।
मैन ऑफ द सीरीज बने चेतेश्वर पुजारा
अपनी जीत के बाद चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि
‘यह एक बेहतरीन प्रतिस्पर्धी सीरीज रही है। मैं अपने खेल पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मैंने बहुत सारे प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेले और फिर अपने खेल पर काफी काम किया, जिससे मुझे यहां रन बनाने में मदद मिली।”
अपनी जीत का श्रेय प्रथम श्रेणी क्रिकेट को देते हुए उन्होंने कहा कि ‘कई बार टेस्ट मैचों के बीच काफी गैप होता है, इससे आपको तैयारी करने में मदद मिलती है। मुझे लगता है कि सुधार के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना वास्तव में महत्वपूर्ण है। आपको मानसिक रूप से तैयार रहने की जरूरत है और मेरा मानना है कि अगर आप मानसिक रूप से मजबूत हैं और अच्छी तैयारी करते हैं तो आप अच्छे होंगे।’
खेली 222 रनों की शानदार पारी
चेतेश्वर पुजारा ने बांग्लादेश सीरीज में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के 4 मैचों में शानदार परफॉर्मेंस दी। उन्होंने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 91 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ 102 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं दूसरे टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 24 रन बनाए थे। लेकिन दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर सके थे और महज 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। चेतेश्वर पुजारा ने सभी मुश्किल पारियों में अच्छा परफॉर्मेंस दिया है। इसी कारण से उन्हें मैन ऑफ द सीरीज बनाया गया है।
Tags: अश्विन रविचंद्रन, चेतेश्वर पुजारा, बांग्लादेश सीरीज, श्रेयस अय्यर,