Mohammad Kaif ने बताया की अगर रोहित शर्मा के पास होगा ये गेंदबाज़, तो टीम इंडिया के सर ही सजेगा वर्ल्ड कप का ताज
Mohammad Kaif: वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है. बता दें की, इस बार का वर्ल्ड कप बहुत ही खास होने वाला है. वर्ल्ड कप को लेकर अब काई सारी बातें सामने आती रहती हैं. अब वर्ल्ड कप को लेकर मोहम्मद कैफ ने भी अपनी बात रखी है. भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ फील्डर्स में से एक और नेटवेस्ट जीत के हीरो मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) अपने करियर के दौरान कई दिग्गज कप्तानों के नेतृत्व में खेल चुके हैं.
Mohammad Kaif ने बताया की कौन सा गेंदबाज़ होगा वर्ल्ड कप के लिए ज़रूरी
मोहम्मद कैफ ने काफी साड़ी बातों का खुलासा किया है. बता दें की, अक्टूबर-नवंबर में भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्डकप 2023 का आयोजन होना है. इस मेगा आईसीसी इवेंट का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इसी के चलते अब नई-नई जानकारियां सामने निकल कर आ रही हैं.
5 अक्टूबर से विश्वकप का आगाज होगा. हाल ही में आईसीसी और बीसीसीआई (BCCI) ने इसका शेड्यूल भी जारी किया था. इसी के साथ वर्ल्ड कप में कप्तानी को लेकर भी कई सवाल उठे थे. कहा जा रहा था की रोहित शर्मा की कप्तानी पर तलवार लटक रही है. हालाँकि, अब वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ही कप्तान होंगे.
अपने अधिकारिक बयान में कैफ ने कहीं हैं ये बातें
मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने मीडिया के सामने अपनी बाते रखी है और बताया है की किस तरह से गेंदबाज़ वर्ल्ड कप जिताने में मदद कर सकते हैं. उन्होंने कहा है की,
“सौरव गांगुली अद्भुत थे, वह शानदार थे. कप्तानी का मतलब है कि आपको एक नेता बनना होगा – सामने से नेतृत्व करना, सही खिलाड़ियों को चुनना और उनका समर्थन करना. गांगुली ने टीम का निर्माण किया.”
Tags: मोहम्मद कैफ, वर्ल्ड कप 2023,