IND vs AUS: शर्मनाक हार के बाद इन खिलाड़ियो पर फूटा कप्तान रोहित शर्मा का गुस्सा, गेंदबाजों की लगाई जमकर क्लास

By Twinkle Chaturvedi On September 21st, 2022
IND vs AUS: "एकाद विकेट आता तो हालत कुछ और होते"- आस्ट्रेलिया से मिली शर्मनाक हार के बाद फूटा रोहित शर्मा का गुस्सा, गेंदबाजों की लगाई जमकर क्लास

रोहित शर्माः  टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WORLD CUP) से एक्शन से पहले भारत  और आस्ट्रेलिया के बीच आज से 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो चुकी हैं। जिसका पहला मैच 20 सिंतबर को पीसीए स्टेडियम (PCA STADIUM) मोहाली (MOHALI) में खेला जा रहा था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) के 71 रनों की मदद से 208 रन बोर्ड पर लगाए थे।

साऊथ अफ्रीकी टीम ने 4 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। एक बार फिर भुवी के 19वें ओवर के चलते भारत को हार झेलनी पड़ी। आज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी भी भारत के हार का बड़ा कारण रही हैं। आइए जानते हैं करारी हार के बाद रोहित शर्मा की क्या कहना हैं-

हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की- रोहित शर्मा

आज भारतीय बल्लेबाजों द्वारा कमाल का इंटेट देखने को मिला। भले हार्दिक पांड्या आज गेंद से उतने शानदार नहीं थे लेकिन उन्होने बल्लेबाजी में अपना कमाल दिखाकर अपना काम पूरा किया। भारत के फुल टाइम गेंदबाजों द्वारा आज खराब प्रदर्शन के चलते भारत को करारी हार झेलनी पड़ी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने हार के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में कहा-

“मुझे नहीं लगता कि हमने अच्छी गेंदबाजी की। 200 का बचाव करने के लिए एक अच्छा स्कोर है, और हमने मैदान में अपने मौके का फायदा नहीं उठाया। हमारे बल्लेबाजों की ओर से यह बहुत अच्छा प्रयास था, लेकिन गेंदबाज काफी नहीं थे। ऐसी चीजें हैं जिन पर हमें गौर करने की जरूरत है, लेकिन यह समझने के लिए कि क्या गलत हुआ, यह हमारे लिए एक अच्छा खेल था। हम जानते हैं कि यह हाई स्कोरिंग ग्राउंड है। 200 के स्कोर पर भी आप आराम नहीं कर सकते।”

हम अंतिम ओवरों में बचाव नहीं कर पाए- रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विकेट ना गिरने को हार का जिम्मेदार बताया हैं। 14वें ओवर के बाद एक भी विकेट नहीं गिरा। आखिरी 4 ओवरों में भारतीय टीम 60 रन का बचाव नहीं कर पायी। जिससे पता चलता हैं कि भारत को अपने गेंदबाजी क्रम पर काफी ज्यादा काम करने की जरूरत हैं। रोहित शर्मा ने आगे बात करते हुए कहा कि-

“हमने कुछ हद तक विकेट लिए, लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला। उन्होंने कुछ असाधारण शॉट खेले। अगर मैं उस चेंजिंग रूम में होता, तो मैं उस कुल का पीछा करने की उम्मीद करता। आप अंतिम 4 ओवरों में 60 रनों का बचाव करने के लिए खुद को वापस कर सकते हैं। हम वह अतिरिक्त विकेट नहीं ले पाए।”

उन्होंने आगे कहा कि

“वह टर्निंग प्वाइंट था, अगर हम एक और विकेट लेते तो हालात कुछ और होते। आप हर रोज 200 रन नहीं बना सकते, आपको अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत है। हार्दिक ने हमें वहां पहुंचाने के लिए वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। हमें अगले मैच से पहले अपनी गेंदबाजी पर गौर करना होगा।”

Tags: भारत बनाम आस्ट्रेलिया, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा,