ENG vs PAK: “जब भी मैं टॉयलेट जाता हूं..”- इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान की सुरक्षा को लेकर खोली पोल, फैंस रह गए हैरान

By Twinkle Chaturvedi On September 21st, 2022
ENG vs PAK: "जब भी मैं टॉयलेट जाता हूं.."- इंग्लैंड के खिलाड़ी हैरी ब्रुक ने पाकिस्तान की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान देते हुए खोली पोल

हैरी ब्रुकः इंग्लैंड क्रिकेट टीम (ENGLAND CRICKET TEAM) काफी लंबे समय 17 साल बाद पाकिस्तान दौरे (PAKISTAN TOUR) पर आई हैं। इंग्लैंड (ENGLAND) और पाकिस्तान (PAKISTAN) के बीच 7 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसमें पहला मैच जीतकर इंग्लैंड ने अपना दम दिखा दिया हैं।

पाकिस्तान की टीम को अपने ही घर पर 6 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी हैरी ब्रुक (HARRY BROOK) ने कल अपने नाबाद 42 रनों की मदद से टीम को जीत दिलवाई थी। कल के मैच के बाद हैरी ब्रुक ने पाकिस्तान को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया हैं। जोकि काफी सुर्खियों में आ रहा हैं।

हैरी ब्रुक के बयान को सुनकर नहीं रूकेगी हंसी

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में हैरी ब्रुक (HARRY BROKK) ने अपना कातिलाना अंदाज दिखाया। यह युवा खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा हैं। जिसके बाद इनके बल्ले से विस्फोटक प्रदर्शन देखने की फैंस की भूख बढ़ गई हैं। हैरी की शानदार बल्लेबाजी की चर्चा तो लगातार हो रही हैं। लेकिन इसके अलावा उनके एक बयान की भी चर्चा ने आग पकड़ ली हैं। हैरी ने पाकिस्तान के ऊपर बयान देते हुए कहा हैं कि-

“जब भी मैं टॉयलेट जा रहा हूं, ऐसा लग रहा हैं जैसे कोई मेरा पीछा कर रहा हैं या मेरे पीछे खड़ा हैं। इस तरह का अनुभव या एहसास मुझे पहले कभी नहीं हुआ।”

https://twitter.com/SajSadiqCricket/status/1572290298625282053?s=20&t=dy0A6NXTF6BgmNYBEYH6CA

कराची का माहौल सबसे सर्वश्रेष्ठ हैं- एलेक्स हेल्स

इंग्लैंड के खिलाड़ी एलेक्स हेल्स ने कल अपनी अर्धशतकीय पारी से इंग्लैंड की जीत में भूमिका निभाई थी। एलेक्स हेल्स पाकिस्तान के घरेलू टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग में भी खेलते हुए दिखाई देते हैं। कल का मैच कराची में खेला जा रहा था। कराची में आए फैंस को लेकर उन्होने कहा कि-

“यह बहुत खास है। मैं यहां कराची में पहले भी पूरे घरों के सामने खेल चुका हूं और यह कुछ अलग है: यह विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ माहौल में से एक है। यह एक ऐसी जगह है जहां मैंने पिछले कुछ वर्षों में काफी समय बिताया है और यह एक ऐसी जगह है जो मेरे लिए बहुत मायने रखती है। मेरे पास मैदान के अंदर और बाहर कुछ शानदार यादें हैं, इसलिए इंग्लैंड दौरे का हिस्सा बनना – इतने लंबे समय में पहला – एक अविश्वसनीय रूप से विशेष एहसास है”

Tags: इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक,