टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी टीम इंडिया की हार अभी से है लगभग पक्की, इन 3 कमियों पर करना होगा तेजी से काम

By Tanu Chaturvedi On December 2nd, 2022
टी20 वर्ल्ड कप

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर हो गई है। टीम इंडिया को सेमीफाइनल राउंड में इंग्लैंड की टीम से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से बीसीसीआई टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ पर भी निशाना साधे हुए है। इसके अलावा बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की सदस्यीय समिति को भी भंग कर दिया। लेकिन, अब 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, जिसके लिए टीम इंडिया को अपनी कुछ कमियों को सुधारने पर काम करना होगा। टीम के कुछ खिलाड़ी और कप्तान को लेकर फैंस की चिंता बनी हुई है।

कप्तानी पर करना होगा काम

टीम इंडिया को अपने खिलाड़ियों के साथ-साथ कप्तान को भी काम करना होगा। टीम के लिए कप्तान की भूमिका अहम होती है। अगर बात करें 2022 में हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप की तो कप्तान रोहित शर्मा ने अच्छी भूमिका निभाई लेकिन कई मामलों में वह काफी ज्यादा ट्रोल किए गए। तब से कप्तान बदलने पर बातें की जा रही हैं। इस तरह से अलग-अलग फॉर्मेट में टीम इंडिया के अलग-अलग कप्तान होंगे। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कप्तानी टीम इंडिया के लिए मुद्दा रहा है। अगर हार्दिक को कप्तानी मिलती है तो उनके पास टीम को तैयार करने के लिए 2 साल से भी कम का समय होगा।

सलामी बल्लेबाजों को लेकर रहें अलर्ट

टीम इंडिया को अपनी टीम के सलामी बल्लेबाजों पर भी काम करना होगा। कुछ ऐसे सलामी बल्लेबाज चुनने होंगे जो टीम को बड़े रनों तक पहुंचा सकें। ऐसे में चर्चा हैं कि शुभमन गिल, ईशान किशन और ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ी 2024 के वर्ल्ड कप में ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं।

गेंदबाजी पर भी करना होगा काम

टीम इंडिया के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार के रुप में शानदार तेज गेंदबाज हैं। बुमराह और शमी वर्कलोड के कारण ज्यादा टी20 मैच नहीं खेलते हैं। भुवनेश्वर कुमार आईसीसी के हालिया टूर्नामेंट में नाकाम रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम को शानदार गेंदबाजी यूनिट खड़ा करना पड़ेगा

Tags: जसप्रीत बुमराह, टी20 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया, रोहित शर्मा,