बीसीसीआई ने कर लिया फैसला कब बदलेंगे टी20 फॉर्मेंट का कप्तान, रोहित, राहुल और कोहली सहित कई दिग्गजों का करियर खत्म

By Tanu Chaturvedi On December 2nd, 2022
विराट कोहली (शुभमन गिल)

विराट कोहली: टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज खेलने बांग्लादेश गई है। टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद श्रीलंका के खिलाफ पारी खेलने जाएगी। ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज के लिए चुनी जाने वाली टीम में टीम इंडिया की त्रिमूर्ति यानी रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल नहीं होंगे।

विराट कोहली और रोहित का होगा करियर खत्म

टी20 वर्ल्ड कप बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की टीम की परफॉर्मेंस के कारण उनको न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर रखा गया था। इसके बाद वह बांग्लादेश के खिलाफ पारी खेलते नजर आएंगे। वहीं, केएल राहुल को लेकर उनके अधिकारी ने पुष्टी की थी कि केएल जनवरी में टीम इंडिया के लिए नहीं खेलेंगे। हालांकि, बीसीसीआई की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं, इनके अलावा दिनेश कार्तिक, मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ी भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

बीसीसीआई ने नई चयनकर्ता टीम के सिलेक्शन के लिए आवेदन मंगवाए थे। इसके बाद नई टीम का गठन दिसंबर में होने वाला है। इतना तय है कि अब टीम इंडिया टी20 फॉर्मेट में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के बिना आगे बढ़ेगी। रोहित, विराट को इस बारे में पहले से बता दिया गया है। अगर सीनियर खिलाड़ी टीम में नहीं होंगे तो ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया की कप्तानी ऐसे में हार्दिक पांड्या करेंगे।

श्रीलंका दौरे से होगा बड़ा बदलाव

टीम इंडिया को बांग्लादेश के अलावा श्रीलंका के साथ सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम के सदस्य वनडे वर्ल्ड कप और आईपीएल की तैयारियों में जुट जाएंगे। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को बीसीसीआई कप्तानी के पद से हटाने के बारे में भी सोच रही है। वहीं, टीम में भी काफी बदलाव किए जाने हैं। इसमें सीनियर खिलाड़ियों को टीम से हटाने पर चर्चा हो रही है। लेकिन यह जरूरी नहीं कि वह टीम मेंम्बर रिटायरमेंट ही ले। यह उसकी खुद की इच्छा रहेगी। विराट कोहली फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं

Tags: टीम इंडिया, विराट कोहली, श्रीलंका सीरीज,