फीफा वर्ल्ड कप 2022 के बीच इवाना नोल की भड़काऊ तस्वीर हुई वायरल, कम कपड़ो के नियम को तोड़ने का लगा आरोप

By Tanu Chaturvedi On December 2nd, 2022
फीफा वर्ल्ड कप

फीफा वर्ल्ड कप में मैचों के साथ-साथ पूर्व मिस क्रोएशिया और मॉडल इवाना नोल (Ivana Knoll ) भी सुर्खियों में हैं। फीफा वर्ल्ड कप में कई तरह के नियम बनाए गए थे। फीफा वर्ल्ड कप में टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले कतर में ये नियम रखा गया था कि स्कर्ट और जींस की लंबाई को घुटनों तक रखना जरूरी होगा, लेकिन इस नियम को मॉडल इवाना नोल (Ivana Knoll ) तोड़ती हुईं नजर आईं। इसके बाद सोशल मीडिया पर ये चर्चा का विषय बन गया।

फीफा वर्ल्ड कप में इवाना नोल ने तोड़ा नियम

वह आलोचकों के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल, नोल का मानना ​​है कि कतर के लोग उसके ध्यान आकर्षित करने वाले कपड़ों से नाराज नहीं हैं, बल्कि ये सब उन्हें अच्छा लग रहा है। बता दें कि कतर की सरकार ने ऐसे आपत्तिजनक ड्रेस पहने पर पाबंदी लगा रखी है। दरअसल, इवाना नोल मोरक्को के साथ क्रोएशिया के 0-0 ड्रॉ के बाद उन्होंने कनाडा में खतरनाक ड्रेस पहनकर सामने आ गई। इसको लेकर नोल ने टीएमजेड स्पोर्ट्स को बताया,

‘स्थानीय लोगों ने मुझे बताया है कि मैं जो चाहूं पहन सकती हूं, लेकिन मुझे नहीं पता था कि समुद्र के किनारे बिकनी में मेरा वीडियो इतनी बड़ी बात होगी। पूरा देश इसके बारे में बोल रहा है। यहां हर कोई मुझे जानता है, और मैंने देखा कि मुझे स्वीकार कर लिया गया है। मैं जो कुछ भी हूं, उसके लिए गिरफ्तार होने से मैं कभी नहीं डरती और मुझे नहीं लगता कि मैं बिकनी पहनने वाले को चोट पहुंचा सकती हूं और अगर वह गिरफ्तार होने के योग्य है, तो मुझे गिरफ्तार करो।’

आमतौर पर इसमें पुरुषों और महिलाओं के लिए यह सुनिश्चित करने की सिफारिश की जाती है कि उनके कंधे और घुटने ढके हुए हों। ऐसे में कई लोगों का मानना है कि मॉडल इवाना ने सारी नियमों का अनदेखा कर दिया है, ऐसे में उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। आगे जानना है अब क्या होता है।

Tags: इवाना नोल, टीम इंडिया, फीफा वर्ल्ड कप,