BAN vs IND: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, कप्तान रोहित शर्मा हुए बुरी तरह से चोटिल! एक्स-रे के लिए भेजा गया अस्पताल, देखें VIDEO

By Adeeba Siddiqui On December 7th, 2022
रोहित शर्मा

भारतीय टीम आज यानी 7 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ शेर ए बंगाल स्टेडियम में वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेल रही है. मैच 11:30 बजे से शुरू हुआ है और मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस में बाज़ी मारते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को आज मुकाबले का दूसरा ओवर बेहद भारी पड़ा. इस ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको परेशान कर दिया. चलिए जानते हैं पूरा मसला.

भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका

भारत और बांग्लादेश के बीच आज यानी 7 दिसंबर को खेले जा रहे वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी. बांग्लादेश की पारी के दूसरे ओवर में भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा. हुआ यूं की दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे और बांग्लादेश के बल्लेबाज ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर शॉर्ट लगाने की कोशिश की और फील्डिंग करते हुए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद को कैच करने का प्रयास किया.

कप्तान रोहित शर्मा इस प्रयास में फेल हुए और वो चोटिल हो बैठे. कप्तान रोहित शर्मा की चोट बेहद गंभीर थी और उनके हाथों से खून भी काफी बहा है. वहीं इस चोट के बाद रोहित शर्म को मैदान से बाहर ले जाया गया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और भारतीय फैंस को बड़ा झटका लगा है. वहीं आपको बता दें की रोहित शर्मा की चोट इतनी गंभीर है की मुकाबले में उनका रिप्लेसमेंट ला कर उन्हें बांग्लादेश के एक हॉस्पिटल में एक्स रे के लिए भेजा गया है.

IND vs BAN: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, उमरान मलिक.

बांग्लादेश की प्लेइंग-XI: लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, नसूम महमूद, एबादोत हुसैन.

Tags: IND vs BAN, रोहित शर्मा,