NZ vs IND: मैन ऑफ द मैच मोहम्मद सिराज ने द्रविड़, रोहित को नजरअंदाज करके इन्हें दिया सफलता का पूरा श्रेय

By Adeeba Siddiqui On November 23rd, 2022
मोहम्मद सिराज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज यानी 22 नवंबर को तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया. आज का ये मुकाबला बारिश के कारण टाई हो गया. न्यूजीलैंड ने टॉस में बाजी मारते हुए पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखा. इस लक्ष्य को चेज करने उतरी भारत की टीम ने 9 ओवर तक 75 रनों का स्कोर बनाया और तब तक में बारिश की खलल पड़ गई जिसके चलते डकवर्थ लुइस नियम का इस्तेमाल किया गया और मैच टाई हो गया.

आज के इस मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज बेहद बेहद किफायती साबित हुए. उन्होंने आज अपने प्रदर्शन से न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 अहम सफलताएं हासिल करी. मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपने प्रदर्शन को लेकर मोहम्मद सिराज ने अपना बयान दिया.

मोहम्मद सिराज का बड़ा बयान

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने घातक गेंदबाजी के दम पर न्यूज़ीलैंड के चार अहम विकेट चटकाए. बाकी गेंदबाजों के फ्लॉप होने के बाद सिराज ने भारत की नैया डूबने से बचाया इसके बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला. मैच प्रेजेंटेशन में अपने प्रदर्शन को लेकर बात करते हुए सिराज ने बयान दिया. उन्होंने कहा,

“मैं हाल के WC में स्टैंडबाय था, मैंने अपनी लेंथ पर काम किया, हार्ड लेंथ हिट करने की कोशिश की. मैं उसी विचार के साथ गया था, अगर उन्हें स्कोर करना है, तो उन्हें अच्छे शॉट लगाने होंगे. मुझे नहीं लगता कि शॉर्ट बाउंड्री को देखते हुए 160 का स्कोर बहुत बड़ा है, हमारे गेंदबाजों को अच्छा काम करने का श्रेय जाता है.”

मोहम्मद सिराज का घातक प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में आज मोहम्मद सिराज का घातक प्रदर्शन देखने को मिला. उन्होंने आज अपने इस प्रदर्शन से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाए. मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 17 रन देते हुए बदले में 4 अहम विकेट चटकाए. वहीं उनकी इकोनॉमी रेट की बात करें तो इस दौरान वो 4. 25 का था.

Tags: मोहम्मद सिराज,