उमरान मलिक को गरीबी ने बनाया भारतीय टीम का सबसे तेज गेंदबाज, पिता और मां ने किया था बहुत बड़ा त्याग

By Tanu Chaturvedi On November 22nd, 2022
उमरान मलिक

आईपीएल में घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते उमरान मलिक आज अपना 23वां जन्मदिन मना रहे हैं। उमरान मलिक को बचपन से ही क्रिकेट का शौक रखने वाले मलिक को शुरुआत में बेहद गरीबी का सामना करना पड़ा था, इस कारण वो पढ़ाई भी नहीं कर पाए थे।

ऐसा था उमरान मलिक का परिवार

उमरान मलिक के पिता राशिद मलिक एक छोटे फल विक्रेता हैं। उनकी मां हाउसवाइफ हैं। उनकी दो बड़ी बहने भी हैं। उमरान के अंदर क्रिकेट को लेकर जुनून इतना ज्यादा था कि उन्होंने अपनी पढ़ाई को साइड में रखकर बस दिन-रात क्रिकेट खेला। उनके इस काम में परिवार ने उनकी मदद की। घर की इस आर्थिक तंगी के कारण उनकी पढ़ाई दसवीं के बाद रोक दी गई।

क्रिकेट में इतनी तेजी से आगे बढ़े कि उमरान मलिक ने अपना पूरा ध्यान क्रिकेट में लगा दिया। इसके बाद वह डोमेस्टिक क्रिकेट में वह अच्छा परफॉर्म करने के बाद 2020 में उमरान मलिक को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बतौर नेट बॉलर खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है।

टीम इंडिया में बनाई जगह

वहीं, साल 2021 में नटराजन के बाहर होने के बाद उमरान मलिक खिलाड़ी ने अपनी जगह को और मजबूत किया। उमरान ने साल 2022 के सीजन में भी इस खिलाड़ी ने अपनी तेजतर्रार गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। उमरान टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में खेल रहे हैं। टीम के लिए अभी तक इस खिलाड़ी ने सिर्फ तीन मुकाबले ही खेले है।

टीम इंडिया के निर्णायक अपनी टीम के लिए घरेलू मैच में खेलने वाले खिलाड़ियों पर भरोसा कर रहे हैं। इसका सबूत टीम के खिलाड़ियों को सीरीज में शामिल करने किया जाना है। टीम इंडिया के घरेलू मैचों में कई युवा खिलाड़ियों पर भरोसा किया जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने भी उमरान की गेंदबाजी की तारीफ की थी और कहा था कि यह बॉलर न्यूजीलैंड की पिचों पर घातक साबित हो सकता है।

Tags: आईपीएल, उमरान मलिक, टीम इंडिया,