BAN vs IND: पिछले मैच में शानदार लय के बाद भी क्यों किया कुलदीप सेन को बाहर? कप्तान रोहित शर्मा ने दिया इसका ज़वाब

By Adeeba Siddiqui On December 7th, 2022
रोहित शर्मा

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका आगाज 4 दिसंबर से हुआ है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने 1 विकेट से जीत हासिल की थी. वहीं अब आज यानी 7 दिसंबर को इस सीरीज का दूसरा मुकाबला है जिसमें बांग्लादेश ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है.

भारतीय टीम पहले वनडे में मिली हार का बदला लेना चाहेगी और पिछले मैच में हुई गलतियों को सुधारते हुए आज के मैच में बेशक जीत हासिल करना चाहेगी. भारत को टॉस में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है.

रोहित शर्मा का बड़ा बयान

भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे वनडे मैच में टॉस में हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. भारतीय टीम को पहले गेंदबाजी करने का आमंत्रण मिला है. रोहित शर्मा ने मैच शुरू होने से पहले अपना बयान देते हुए आज की स्ट्रेटजी के बारे में बताया और साथ ही बताया की कैसे वो पिछले मैच में हुई गलतियों को सुधारते हुए टीम को मिली सलाह का प्लान करेंगे और जीत की और कदम बढ़ाते हुए बाज़ी मारने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,

“आज के मुकाबले में हमें अच्छी गेंदबाजी करते हुए ये सुनिश्चित करना होगा की बांग्लादेश के बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर न बना सकें. आज हमारे पास दो अच्छे गेंदबाजी ऑप्शंस हैं. कुलदीप सेन की अनुपस्थिति में उमरान मलिक स्क्वाड का हिस्सा हैं वहीं, शाहबाज अहमद को रिप्लेस करते हुए अक्षर पटेल हैं. बीते दिन हमें अच्छी ट्रेनिंग दी गई है और कुछ बातों को समझाया गया है, उम्मीद हैं की हम आज उन गलतियों से उभरते हुए इन सिखों का पालन कर सकें.”

IND vs BAN: प्लेइंग इलेवन

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज,शार्दुल ठाकुर और उमरान मलिक.

बांग्लादेश : लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांति, अनमुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान.

Tags: IND vs BAN, रोहित शर्मा,