भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में आया सबसे बड़ा बदलाव, 34 मैच खेले इस खिलाड़ी को बना दिया टीम का हेड कोच

By Adeeba Siddiqui On December 7th, 2022
ऋषिकेश कानितकर

बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में कुछ बदलाव किए हैं. महिला टीम के हेड कोच रमेश पोवार को उनके पद से हटाया गया है और उनकी जगह नया कोच ऋषिकेश कानितकर की दी गई है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव हुआ है. हेड कोच रमेश पोवार को हटा दिया गया है.

वहीं पूर्व क्रिकेटर ऋषिकेश कानितकर को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. भारत को 9 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेलनी है और टीम के नए हेड कोच टीम से इसी सीरीज से पहले जुड़ेंगे. रमेश पोवार को अब नेशनल क्रिकेट एकेडमी भेजा गया है जहां वो अब वीवीएस लक्ष्मण के टीम का हिस्सा होंगे.

रमेश पोवार ने दिया ये बयान

रमेश पोवार अब नेशनल क्रिकेट एकेडमी का हिस्सा बन चुके हैं और वो अब रमेश पोवार नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ वीवीएस लक्ष्मण के साथ काम करेंगे और भारतीय मेंस टीम की बेहतरी का काम करेंगे. वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच के पद से हटने के बाद उन्होंने बयान दिया और कहा,

‘बतौर हेड कोच महिला क्रिकेट टीम के साथ काम करना शानदार रहा. मैंने कुछ सालों में दिग्गज खिलाड़ियों के साथ काम किया. एनसीए में अपनी नई जिम्मेदारी से मैं खुश हूं और उम्मीद है कि मेरा अनुभव भविष्य के खिलाड़ियों के काम आएगा. टीम इंडिय की बेंच स्ट्रेंथ को और मजबूत करने के लिए वीवीएस लक्ष्मण के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं. ‘

कौन हैं ऋषिकेश कानितकर?

बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम के नए हेड कोच के रूप में ऋषिकेश कानितकर को नियुक्त किया है. ऋषिकेश भारत के पूर्व खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत के लिए बड़े कारनामे किए हैं. उन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेले हैं और 34 वनडे खेले हैं. वहीं फर्स्ट क्लास के बात करें तो उन्होंने 146 मैच खेले हैं.

ऋषिकेश कानितकर के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो वो कुछ बहुत शानदार या बहुत लम्बा तो नहीं रहा मगर उनका घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन देखने लायक रहा है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 146 मैच खेलते हुए 10400 रन अपने नाम किए हैं. जिसमें उनके बल्ले से निकले हुए 33 शतक भी शामिल हैं. वहीं इसके अलावा उन्होंने लिस्ट ए में भी अपना कातिलाना प्रदर्शन दिखाया है और उन्होंने 6 शतक जड़े हैं.

ऋषिकेश कानितकर भारतीय महिला टीम के नए कोच

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए हेडकोच के रूप में ऋषिकेश कानितकर को नियुक्त किया गया है. ऋषिकेश कानितकर एक अच्छे बल्लेबाज रह चुके हैं वहीं वो बेहद अनुभवी भी हैं, इन सब को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा की इनके आने से भारतीय महिला टीम की बल्लेबाजी में बिकूल सुधार आएगा. भारत के किए इस बड़ी जिम्मेदारी को अपनाते हुए ऋषिकेश कानितकर ने अपना बयान दिया और कहा,

‘भारतीय महिला क्रिकेट टीम का बैटिंग कोच बनना सम्मान की बात है. इस टीम में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि ये टीम आगामी चुनौतियों के लिए तैयार है. आगे बड़े इवेंट्स आने वाले हैं और ये बल्लेबाजी कोच के तौर पर मेरे लिए रोमांचक होने वाला है.’

Tags: ऋषिकेश कानितकर, रमेश पोवार,