वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पाकिस्तान हुआ बाहर लेकिन कर गया भारत की मदद, बीसीसीआई होगा बहुत खुश

By Adeeba Siddiqui On December 7th, 2022
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (सरफराज खान)

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने बाजी मार ली और इसी के साथ पाकिस्तान के फाइनल में जाने की उम्मीदें लगभग न के बराबर की हो गई है. पाकिस्तान की टीम अगर इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट जीत जाती तभी वो फाइनल में पहुंच पाती, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हार के साथ ही ये मौका भी हाथ से चला गया.

देखा जाए तो पाकिस्तान की ये हार भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. अगर भारत टेस्ट चैंपियनशिप से पहले अपने सभी मुकाबले जीत जाती है तो इस बात की संभावनाएं होंगी की भारत वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल खेलती नजर आएगी.

भारत की रैंकिंग पर पड़ा प्रभाव

भारतीय टीम आईसीसी रैंकिंग में 114 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. इस रैंकिंग लिस्ट में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है. ऑस्ट्रेलिया के पास 123 अंक हैं. वहीं रैंकिंग लिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम हैं जिसके पास 104 अंक हैं. चौथे नंबर पर इंग्लैंड की टीम 103 अंकों के साथ है. वहीं पांचवे पर पाकिस्तान की टीम है. वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेलने के लिए सभी देशों का मौजूदा प्रदर्शन पर डिपेंड करेगा की टीमें मौजूदा प्रदर्शन से कितने अंक कमा सकेंगे.

अगर इस लिहाज से भी देखा जाए तो पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की ही टीम बनी हुई है, जिसने 11 टेस्ट मैच केवल हैं जिनमें से 7 में टीम ने जीत हासिल करी है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के पास 72.73 परसेंट स्कोर हैं. इस हिसाब से दुसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका की टीम है जिसका स्कोर 60 परसेंट है. वहीं तीसरे स्थान पर श्रीलंका की टीम 53.33 परसेंट स्कोर के साथ है. भारतीय टीम चौथे स्थान पर 52.8 परसेंट स्कोर के साथ है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला अगले साल जून में होना है. ये मुकाबला ओवल में खेला जाना है. वहीं इस टूर्नामेंट का साल 2025 का फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का साल 2021 का फाइनल मुकाबला साउथैंम्पटन में खेला गया था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था.

Tags: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप,