रवींद्र जडेजा गेंद से 8 विकेट लेने के बाद बल्ले से कर गए ये कारनामा, टीम को करना पड़ा हार का सामना

By Tanu Chaturvedi On January 27th, 2023
रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों रणजी ट्रॉफी के लिए खेल रहे हैं। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए उन्होंने तमिलनाडु के खिलाब बॉलिंग में शानदार प्रदर्शन किया। बैटिंग में जडेजा ज्यादा कुछ नहीं कर पाए, जिसके चलते उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं बॉलिंग कर उन्होंने 8 विकेट हासिल किए।

रणजी मैच में सौराष्ट्र की तरफ से खेली पारी

रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में 15 रन बनाए। जडेजा ने 23 गेंदों में 3 चौके ठोके, उन्हें बाबा अपराजित ने एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा, जबकि दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा 25 रन बनाकर ही आउट हो गए। उन्होंने 36 गेंदों में 25 रन बनाए, इस दौरान जडेजा ने केवल दो चौके मारे, दूसरी पारी में उन्हें अजित राम ने बाबा अपराजित के हाथों कैच करा दिया।

रणजी मैच में गेंदबाजी में लिए 8 विकेट

रवींन्द्र जडेजा दोनों पारियों में ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए हैं, लेकिन उन्होंने मैच में शानदार बॉलिंग की। जडेजा ने दोनों पारियों में 8 विकेट निकाले। उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ पारी में 1 विकेट और दूसरी पारी में 7 विकेट निकाले। रवींद्र जडेजा ने 17.1 ओवर में 53 रन देकर 7 विकेट चटका डाले, इस दौरान उन्होंने 3 मेडन भी निकाले।

रविंद्र जडेजा बतौर कप्तान सौराष्ट्र की तरफ से खेले थे, लेकिन उनकी टीम को तमिलनाडु के हाथों 59 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि चोट के बाद रविंद्र जडेजा मैदान पर वापसी तो कर चुके हैं। वह अपनी पुरानी लय पाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। चोट के चलते रवींद्र जडेजा टी-20 विश्वकप से भी बाहर हो गए थे।

रवींद्र जडेजा टीम इंडिया इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। रवींद्र जडेजा आईपीएल में पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान भी रहे थे। अपनी चोट के कारण वह टीम इंडिया से बाहर हो गए थे। इसी कारण वह विश्व कप का हिस्सा भी नहीं रहे।

 

Tags: टीम इंडिया, रणजी ट्रॉफी, रवींद्र जडेजा,