34 साल में तीसरी बार टीम इंडिया ने दिखाया ऐसा कारनामा, न्यूजीलैंड को पता चल गई उनकी सही जगह

By Tanu Chaturvedi On January 25th, 2023
भारतीय

न्यूजीलैंड सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार पारी खेलकर टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। भारत ने आखिरी वनडे मैच में 90 रनों से शानदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। टीम इंडिया ने 34 सालों में एक बड़ा करिश्मा तीसरी बार दोहराया है। आइए आपको बताते हैं, इसके बारे में न्यूजीलैंड सीरीज में टीम इंडिया के परफॉर्मेंस की सभी तारीफ कर रहे हैं।

2010 में खेला था ऐसा गेम

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड टीम को 1988-89 सीरीज में 4-0 से हराया था। तब टीम इंडिया के कप्तान दिलीप वेंगसरकर थे। इसके बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी में भारत ने किवी टीम को साल 2010 में 5-0 से हराया था। इस साल 2023 में 24 जनवरी को खत्म हुए तीसरे वनडे मैच सीरीज में न्यूजीलैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इस तरह से टीम इंडिया ने 34 सालों में तीसरी बार कीवी टीम को क्लीन स्वीप किया है। ये कमाल दिखाने के साथ ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं।

इन खिलाड़ियों का भी है योगदान

न्यूजीलैंड सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कमाल का खेल दिखाया। उन्होंने तीन वनडे मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड में बाबर आजम की बराबरी भी कर ली। उन्होंने तीन मैचों में दो शतकों सहित 360 रन बनाए। गेंदबाजी की बात करें तो न्यूजीलैंड सीरीज में टीम इंडिया के गेंदबाज ने मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने भी बेहतरीन खेल दिखाया।

वहीं, उमरान मलिक भी अपनी स्पीड से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे। इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में ही होना है। इसके लिए भारतीय टीम ने बेहतरीन तैयारियां शुरू कर दी हैं, इसके लिए कई टीमें टीम इंडिया के परफॉर्मेंस को देख दंग रह गई हैं।

 

Tags: न्यूजीलैंड सीरीज, बाबर आजम, शुभमन गिल,