IND vs NZ: भारतीय टीम ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, कप्तान हार्दिक पांड्या ने 2 मैच विनर को नहीं दिया मौका
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के समापन के बाद अब आज से यानी 27 जनवरी से दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का आगाज होगा. तीन मैचों की इस टी20 सीरीज का आज पहला मैच है जो की रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा. मैच में टॉस जीतने के बाद भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
IND vs NZ: पहला टी20 किसकी होगी जीत
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज पहला टी20 मैच खेला जाएगा. इस मैच में भारत ने बाजी मारी है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम हाल में वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को पूर्ण बहुमत से हराते हुए यहां तक पहुंची है. अब ऐसे में भारत इस मैच में बेशक जीत अपने नाम करना चाहेगी और अपने जीत के रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी.
वहीं बात करें दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम की तो वनडे सीरीज में हार के बाद अब टी20 सीरीज में जीत हासिल करने हुए अपनी इज्जत बचाना चाहेगी. भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभालते नजर आ रहे हैं वहीं न्यूजीलैंड की कमान मिशेल सेंटनर के हाथों में है. आज के इस मैच में जीत किसके हाथ में जाएगी ये देखना दिलचस्प होगा.
IND vs NZ: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: शुभमन गिल, इशान किशन (w), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (c), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, डेन क्लीवर, मिशेल सेंटनर (c), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर
Tags: IND vs NZ, जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम, टी20 सीरीज,