IND vs NZ: पहले टी20 में हार्दिक पांड्या ने दी ईशान किशन को बड़ी जिम्मेदारी, सूर्या समेत कुछ अन्य खिलाड़ियों ने उड़ाया मजाक

By Adeeba Siddiqui On January 27th, 2023
ईशान किशन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से टी20 सीरीज का आगाज हुआ है. आज यानी 27 जनवरी को तीन मैचों की इस टी20 सीरीज का पहला मैच है जो की रांची में खेला जा रहा है. भारतीय टीम की कमान जहां हार्दिक पांड्या के हाथों में हैं वहीं न्यूजीलैंड की कप्तानी मिशेल सेंटनर कर रहे हैं. भारत ने टॉस में बाज़ी मेरे हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वहीं इस मैच में युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन को कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक नई जिम्मेदारी सौंपी है. चलिए जानते हैं क्या है ये जिम्मेदारी.

ईशान किशन को मिली बड़ी जिम्मेदारी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे आज के पहले टी20 मैच में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को एक नई और खास जिम्मेदारी सौंपी. तो हुआ यूं, की किसी भी मैच के शुरू होने से पहले टीम हडल होता है. टीम हडल उस प्रक्रिया को बोलते हैं जब मैच से पहले टीम के कप्तान प्लेइंग स्क्वाड को कुछ टिप्स देते हैं. ऐसे में आज के इस मैच में हार्दिक पांड्या ने अपना ये काम करने का जिम्मा ईशान किशन पर सौंपा.

इसके पीछे की वजह ये रही की मैच रांची में खेला जा रहा है और ईशान किशन रांची के ही हैं. अब ऐसे में हार्दिक ने उन्हें खिलाड़ियों को टिप्स देने के लिए कहा. ईशान किशन ने इस जिम्मेदारी को अच्छी तरह निभाते हुए टीम के सभी खिलाड़ियों को हिदायत दी. ईशान किशन के इस सेशन के दौरान टीम के खिलाड़ी हस्ते हुए दिखे, जिनमें सूर्यकुमार यादव और युजवेंद्र चहल भी शामिल रहे. आपको बता दें आज की इस प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या ने पृथ्वी शॉ, युजवेंद्र चहल, जीतेश शर्मा और मुकेश कुमार को जगह नहीं दी है.

IND vs NZ: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतः शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लोकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर.

Tags: IND vs NZ, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या,