Oscar से पहले SS Rajamouli की RRR ने रचा इतिहास, 4 कैटेगरी में झटके इंटरनेशनल अवॉर्ड

By Deepansha kasaudhan On February 25th, 2023
RRR

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की पिछले साल रिलीज फिल्म ट्रिपल आर (RRR) एक के बाद सफलता के झंडे गाड़ रही है। अब इसी बीच फिल्म ने एक और कामयाबी हासिल की है। ट्रिपल आर​ (RRR) फिल्म ने आस्कर से पहले एक और इंटरनेशनल अवॉर्ड की कई श्रेणियों में अपना परचम लहराया है। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में गाने नाटू नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग जीतकर इतिहास रचा है। वहीं ट्रिपल आर (RRR) आस्कर 2023 की रेस में दौड़ रही है।

RRR ने रचा इतिहास

इसी बीच अब ट्रिपल आर ने हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड में भी अपना परचम लहरा दिया है। ट्रिपल आर ने अलग अलग कैटेगरी में 4 अवॉर्ड अपने नाम किया है। इस अवॉर्ड को अपने नाम करने के बाद ये कहा जा सकता है कि राजामौली की फिल्म ने देश के नाम को गौरवान्वित किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ने इसी के साथ बड़ी जीत दर्ज की है। जो इससे पहले बहुत कम भारतीय फिल्मों ने की है।

शाहरुख खान की पठान ने पहले दिन मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल, कमाई के मामले में RRR और KGF-2 को छोड़ा पीछे

RRR ने 4 कैटेगरी में जीते अवॉर्ड

बता दें कि फिल्म ट्रिपल आर को हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स में तीन श्रेणी जिसमे — सर्वश्रेष्ठ एक्शन फिल्म, सर्वश्रेष्ठ स्टंट, सर्वश्रेष्ठ गीत (नाटू नाटू) और सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय के लिए अवॉर्ड जीता है।​ फिल्म ने चार अवॉर्ड अपने नाम किया है।

RRR के बाद अब राम चरण की फिल्म ‘Acharya’ दूसरे दिन बुरी तरह हुई फेल, जानिए कमाई में आई कितने की गिरावट

ट्रिपल आर फिल्म का संगीत एमएम कीरावनी ने दिया है। जबकि फिल्म का निर्देशन एस एस राजामौली ने किया है। वहीं अब सबकी नजर ऑस्कर 2023 पर है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्कर में नाटू नाटू गाने को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट किया गया है। अगर हम बात करें ट्रिपल आर की तो ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। जिसमे जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए है।

क्या RRR डायरेक्टर Rajamouli चला रहे BJP का एजेंडा, निर्देशक ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कहा मुझे मारने की धमकी मिली

Tags: एस एस राजामौली, जूनियर एनटीआर, ट्रिपल आर, राम चरण, हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड,