क्या RRR डायरेक्टर Rajamouli चला रहे BJP का एजेंडा, निर्देशक ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कहा मुझे मारने की धमकी मिली

By Deepansha kasaudhan On February 18th, 2023
Rajamouli

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस एस राजामौली (Rajamouli) को उनकी भव्य फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर के दौरान बाहुबली (Bahubali) और ट्रिपल आर (RRR) जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। हालांकि अब इसी बीच राजामौली (Rajamouli) की फिल्म ट्रिपल आर (RRR) सुर्खियों में है। दरअसल बात ये है कि ​फिल्म ट्रिपल आर को लेकर कुछ लोगों ने राजनीतिक ऐंगल भी निकाल लिया है।

कुछ लोगों ने राजामौली (Rajamouli) पर भाजपा (BJP) के एजेंडे का स्पोर्ट करने का आरोप लगाया है। हालांकि इस मामले पर राजामौली ने चुप्पी साधने की जगह आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Rajamouli ने दी प्रतिक्रिया

हाल ही में एक खास बातचीत के दौरान एस एस राजामौली ने उन पर लगे आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और साथ ही ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब भी दिया है। गौरतलब है कि राजामौली की फिल्म ट्रिपल ने सर्वश्रेक्ष्ठ ओरिजनल गाने की कैटेगरी में गोल्डन ग्लोबस अवॉर्ड भी अपने नाम किया है। फिल्म के गाने नाटू नाटू को ये अवॉर्ड मिला है। बातचीत के दौरान राजामौली ने खुद पर लगे आरोपों पर अपनी राय रखी है।

Rajamouli बोले ये कोई डॉक्यूमेंट्री नहीं

राजामौली ने कहा कि, सबसे पहले, हर कोई जानता है कि बाहुबली फिल्में काल्पनिक हैं, इसलिए ऐतिहासिक कैरेक्टर के पिक्चराइजेशन के लिए इतिहास को बदला गया है या नहीं, मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है। आरआरआर कोई डॉक्युमेंट्री नहीं है। यह एक ऐतिहासिक घटना पर बेस्ड नहीं है। यह काल्पनिक फिल्में हैं, जिसे अतीत में भी कई बार फिल्माया गया है।

कट्टरपंथ से नफरत करते हैं Rajamouli

आरोपों पर उन्होंने कहा कि, मैं उन लोगों को एक और बात बताना चाहता हूं जो मुझ पर भाजपा के एजेंडे का सपोर्ट करने का आरोप लगाते हैं, जब हमने पहली बार भीम के बारे में सोचा था तो, तो मैंने उसे मुस्लिम कैरेक्टर में दिखाने के बारे में सोचा था। इसके बाद, एक बीजेपी नेता ने आरआरआर दिखाने वाले सिनेमाघरों को जलाने की धमकी दी और कहा कि अगर हमने टोपी नहीं हटाई तो वह मुझे सड़क पर मारेंगे। इसलिए लोग खुद तय कर सकते हैं कि मैं बीजेपी वाला हूं या नहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो कट्टरपंथ से नफरत करते है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ट्रिपल आर रिलीज के बाद सुपरहिट हुई थी और ये भारतीय सिनेमाई इतिहास की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में आती है।

ALIA BHATT ने सरेआम कंधे से सरकाया दुपट्टा, वायरल वीडियो में दिख गया सब कुछ

Tags: ट्रिपल आर, बाहुबली, भाजपा, राजामौली,