कमाई के मामले में एंटमैन 3 से पीछे रह गई Kartik Aaryan की Shehzada, लेकिन इस मामले में Pathan, बाहुबली 2 और Dangal को दी पटखनी
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) पिछले काफी समय से अपनी फिल्म शहजादा (Shehzada) को लेकर चर्चा में है। उनकी फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की शहजादा (Shehzada) के साथ हॉलीवुड की फिल्म एंटमैन एंड द वास्प: क्वांटमैनिया भी रिलीज हुई है। शाहरूख खान की पठान के बाद दर्शकों को दो बड़ी फिल्मों को सिनेमाघरों में देखने को मिला है।
अब अगर बात करें शहजादा (Shehzada) की तो रिलीज के बाद पहले दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके है। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म शहजादा (Shehzada) को लेकर पहले दिन के जो आंकड़े सामने आए है वो कुछ खास नहीं है।
‘SHEHZADA’ NATIONAL CHAINS *DAY 1* STATUS…
⭐️ #Shehzada#PVR: 1.47 cr#INOX: 92 lacs#Cinepolis: 53 lacs
Total: ₹ 2.92 crNett BOC. pic.twitter.com/9V6CgoXLlY
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 18, 2023
कार्तिक आर्यन की Shehzada का कलेक्शन
फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन की जानकारी खुद अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। जिसके अनुसार फिल्म शहजादा ने ओपनिंग डे में कुल 6 करोड़ रूपए का कारोबार किया है। इसका मतलब ये है कि शहजादा की शुरूआत ठीक ठाक है। वहीं उम्मीद ये भी की जा रही है कि ये पहले वीकेंड में अच्छे आंकड़े दर्ज करेगी। वहीं अगर बात करें फिल्म एंटमैन एंड द वास्प: क्वांटमैनिया की तो इसने भारतीय बॉक्स आफिस पर अच्छी कमाई की है।
रिलीज से पहले ही सुपरहिट हुई Kartik Aaryan की Shehzada, इतने करोड़ की कमाई कर अभी से बनाया रिकॉर्ड
एंटमैन से कड़ी टक्कर
पहले दिन हॉलीवुड की फिल्म एंटमैन एंड द वास्प: क्वांटमैनिया ने बॉक्स आफिस पर करीब नौ करोड़ रूपए का कारोबार किया है। जिसे क्रिटिक्स अच्छी शुरूआत बता रहे है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि एंटमैन एंड द वास्प: क्वांटमैनिया ने शहजादा को पहले दिन कमाई के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है। एंटमैन एंड द वास्प: क्वांटमैनिया की कमाई कार्तिक आर्यन की शहजादा के लिए मुसीबत बन सकती है।
#Shehzada disappoints on Day 1, despite buy-one-get-one-free offer… National chains ordinary, mass circuits dull… #MahaShivratri holiday on Day 2 may improve biz, but needs bigger jumps for a respectable weekend total… Fri ₹ 6 cr [+/-]. #India biz. pic.twitter.com/xBc2aDKWIR
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 18, 2023
कार्तिक आर्यन की Shehzada ने रचा इतिहास
कार्तिक आर्यन की शहजादा को बॉक्स आफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला हो लेकिन आईएमडीबी पर इसले धमाका कर दिया है। शहजादा ने रेटिंग के मामले में पठान, केजीएफ चैप्टर 2 और दंगल जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। शजहादा की आईएमडीबी पर रेटिंग 9 है जो काफी बेहतरीन बताई जा रही है।
पठान: 6.6 रेटिंग
बाहुबली 2: 8.2 रेटिंग
दंगल: 8.3 रेटिंग
केजीएफ चैप्टर 2: 8.3 रेटिंग
इस लिहाज से शहजादा ने कमाल कर दिया है। पठान, बाहुबली 2, दंगल और केजीएफ चैप्टर 2 भारतीय सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में आती है। ऐसे में आईएमडीबी रेटिंग के मामले में इन चारों फिल्मों को पीछे छोड़ना कार्तिक आर्यन की शहजादा के लिए बहुत बड़ी बात है।
अगर हम बात करें शहजादा की तो इसमे कृति सेनन भी लीड रोल में नजर आ रही है। शहजादा अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंडपुरमलो का हिंदी रीमेक है।
Tags: एंटमैन एंड द वास्प: क्वांटमैनिया, कार्तिक आर्यन, बॉक्स आफिस, शहजादा,