रिलीज से पहले ही सुपरहिट हुई Kartik Aaryan की Shehzada, इतने करोड़ की कमाई कर अभी से बनाया रिकॉर्ड
बॉलीवुड (Bollywood) कलाकार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी फिल्म शहजादा (Shehzada) को लेकर चर्चा में बने हुए है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म शहजादा आगामी 17 फरवरी यानी शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। लेकिन फिल्म शहजादा (Shehzada) ने रिलीज से पहले ही अपने बजट का 76 प्रतिशत रिकवरी कर ली है।
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की शहजादा (Shehzada) ने ये रिकवरी डिजिटल और सैटेलाइट राइट से की है। खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म ने अलग अलग राइट्स को मिलाकर करीब 65 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है। इसके अलावा फिल्म शहजादा (Shehzada) के म्यूजिक राट्स और सैटेलाइट राइट्स के 10—10 करोड़ रूपए मिले है।
Kartik Aaryan की Shehzada ने की धाकड़ कमाई
वहीं अगर हम बात करे फिल्म के ओटीटी राइट्स की तो इसे नेटफ्लिक्स ने करीब 40 करोड़ रूपए में खरीदा है। जबकि इसके ओवरसीज राइट्स करीब 5 करोड़ रूपए में डील हुई है। इस हिसाब से कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा ने रिलीज से पहले ही अपनी लागत से 65 करोड़ रूपए निकाल लिए है जो लागत का 76 प्रतिशत है। ऐसे में फिल्म को अपना पूरा बजट निकालने के लिए 20 करोड़ रूपए कमारे की और जरूरत है। फिल्म का बजट करीब 85 करोड़ रूपए बताया जा रहा है।
साउथ की फिल्म का रीमेक है Shehzada
अगर हम बात करें शहजादा की तो इसमे कार्तिक आर्यन के अलावा कृति सेनन, परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय, सचिन खेड़ेकर, राजपाल यादव और अंकुर राठी जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए है। इसका निर्देशन रोहित धवन ने किया है। ये फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई साउथ की फिल्म अला वैकुंठापुत्रमुलू का हिंदी रीमेक है। जिसमे अल्लू अर्जुन लीड रोल में नजर आए थे।
किसने गिफ्ट की आदिपुरुष के डायरेक्टर Om Raut को मिली लग्जरी गाड़ी, कीमत है हैरान करने वाली
Tags: कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, परेश रावल, शहजादा,