Shahrukh Khan की Pathan की वजह से पिट गई Kartik Aaryan की शहजादा, तीन दिन में कमाए इतने करोड़
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म शहजादा (Shehzada) रिलीज के बाद बॉक्स आफिस पर काफी अच्छी खासी कमाई कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके है और इन तीन दिनों में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की शहजादा (Shehzada) ने 20.20 करोड़ रूपए का कारोबार किया है। जबकि मेकर्स उम्मीद कर रहे थे कि फिल्म बॉक्स आफिस पर करीब 35 करोड़ रूपए का कारोबार करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
#Shehzada doesn’t live up to the expectations… The weekend biz is below the mark… The *big* jump / turnaround on Sat and Sun – to improve its prospects – is clearly missing… Fri 6 cr, Sat 6.65 cr, Sun 7.55 cr. Total: ₹ 20.20 cr [+/-]. #India biz. pic.twitter.com/dNwZQP640S
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 20, 2023
Kartik Aaryan की Shehzada ने कमाए इतने करोड़
शहजादा ने बॉक्स आफिस पर पहले दिन 6 करोड़ रूपए का कारोबार की थी, दूसरे दिन 6.65 करोड़ तो वहीं तीसरे दिन 7.55 करोड़ कमाए। इस हिसाब से फिल्म की अब तक की कुल कमाई 20.20 करोड़ हो चुका है।
इसका कारण शाहरूख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathan) है। पठान रिलीक के चौथे सप्ताह से बॉक्स आफिस पर अपनी धाक जमाए हुए है। पठान दुनियाभर के बॉक्स आफिस पर जल्द ही 1000 करोड़ रूपए का कारोबार कर इतिहास रचने की तैयारी में है।
Kartik Aaryan की शहजादा रही औसत
अगर फिल्म शहजादा का किसी फिल्म के साथ टक्कर नहीं हुई होती तो ये और भी अच्छे आंकड़े दर्ज करती। पठान के अलावा शहजादा को हॉलीवुड की फिल्म एंट मैन 3 से भी कड़ी टक्कर मिली है। जिसकी वजह से कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की शहजादा की कमाई प्रभावित हुई है। जबकि मेकर्स को उम्मीद थी कि शहजादा बॉक्स आफिस पर भूल भुलैया 2 की तरह सुपरहिट होती।
Shehzada के प्रोड्यूसर्स को Kartik Aaryan ने लौटा दी थी फीस, अब एक्टर ने खुद खोला इसका राज
Tags: कार्तिक आर्यन, बॉक्स आफिस, बॉलीवुड, शहजादा,