LLC 2022 GG vs MT: लीजेंड्स लीग क्रिकेट के एक और मैच पर फिर बारिश का पानी, गुजरात जायंट्स और मणिपाल टाइगर्स मैच हुआ रद्द

By Akash Ranjan On September 22nd, 2022
LLC 2022 GG vs MT: लीजेंड्स लीग क्रिकेट के एक और मैच पर फिर बारिश का पानी, गुजरात जायंट्स और मणिपाल टाइगर्स मैच हुआ रद्द

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 (LLC 2022) में गुरुवार यानी आज 22 सितंबर को गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers) के बीच खेले जाने वाला मुकबका बारिश के कारण रद्द हो गया है। ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में शाम 7.30 बजे खेला जाना था। लेकिन बारिश ने फैन्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

गुजरात जायंट्स-मणिपाल टाइगर्स मैच हुआ रद्द

बता दें कि, गुजरात जायंट्स और मणिपाल टाइगर्स के बीच खेले जाने वाला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना था। लेकिन इस मुकाबले की शुरुआत से पहले ही फैन्स को झटका लग गया है क्योंकि दिल्ली में सुबह से लगातार बारिश हो रही है और रुकने का नाम ही नहीं ले रही। ऐसी उम्मीद जताई जा रही था कि जब बारिश रुकेगी तभी मुकाबला शुरू होगा। लेकिन ऐसा हो न सका और मैच बिना एक गेंद खेले ही रद्द हो गया। बता दें कि अभी तक टॉस भी नहीं हुआ था।

इससे पहले मैच में गुजरात जायन्ट्स ने मणिपाल टाइगर्स को दी थी मात

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 के तीसरे मैच में गुजरात जायन्ट्स ने मनिपाल टाइगर्स को 2 विकेट से हराया था। 121 के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज पटेल ने 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदो पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली। जिससे गुजरात जायन्ट्स ने 2 विकेट से मणिपाल टाइगर्स को हरा दिया था।

LLC 2022 GG vs MT: दोनों टीमों के फुल स्क्वाड

गुजरात जायंट्स- वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), केविन ओ ब्रायन, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), यशपाल सिंह, थिसारा परेरा, एल्टन चिगुंबुरा, रिचर्ड लेवी, रयाद एमरिट, मिशेल मैक्लेनाघन, केपी अप्पन्ना, ग्रीम स्वान, अशोक डिंडा, मनविंदर बिस्ला।

मणिपाल टाइगर्स- रविकांत शुक्ला, स्वप्निल असनोदकर, कोरी एंडरसन, मोहम्मद कैफ, रिकार्डो पॉवेल, तातेंदा ताइबू (विकेटकीपर), प्रदीप साहू, शिवकांत शुक्ला, क्रिस मोपोफू, रयान साइडबॉटम, हरभजन सिंह (कप्तान), मुथैया मुरलीधरन, परविंदर अवाना।

Tags: गुजरात जायंट्स, मणिपाल टाइगर्स, लीजेंड्स लीग क्रिकेट,