IPL 2022: आईपीएल को बोरिंग कह बुरी तरह फंसे पाकिस्तानी पत्रकार, भारतीय फैंस ने लगा दी अक्ल ठिंकाने, हो रहे है बुरी तरह ट्रोल

By Twinkle Chaturvedi On May 14th, 2022
IPL 2022: आईपीएल को बोरिंग कह बुरी तरह फंसे पाकिस्तानी पत्रकार, भारतीय फैंस ने लगा दी अक्ल ठिंकाने हो रहे है बुरी तरह ट्रोल

आईपीएल 2022 का 14वां सीजन लगभग अपने अंतिम चरण पर आ चुका है। गुजरात टाइटंस पहले ही 12 मैचों में 18 पाइंट्स के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है तो वहीं दूसरी ओर प्लेऑफ में बचे तीन जगहों के लिए टीमों के बीच मज़ेदार खेल खेलने को देखने मिल रहा है। हाल ही में एक पाकिस्तानी पत्रकार ने आईपीएल को लेकर एक बड़ा बयान दिया जिससे तमाम IPL फैंस गुस्से में आ गए है।

 पाकिस्तानी पत्रकार का आईपीएल और पीसीएल की तुलना करना पड़ गया भारी

IPL created the market…? Market of what? betting?matchfixing?spotfixing?", Robin Uthappa-Arfa Feroz Zake indulge into IPL-PSL clash

आईपीएल को लेकर एक पाकिस्तानी पत्रकार अरफा फिरोज़ जेक ने बड़ा बयान दिया। उन्होने अपने टि्वटर अकाऊंट से ट्वीट कर IPL को बोरिंग कह डाला। पत्रकार अरफा फिरोज़ जेक ने लिखा-

“इंडियन प्रीमियर लीग इतनी लंबी लीग है वैसे ही कभी न खत्म होने वाली ट्रेन! #IPL2022 में 74 मैच किसी भी T20 लीग को बोरिंग बनाने के लिए काफी हैं! इस बीच पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के सफल होने का एक प्रमुख कारण 34 मैचों पर आधारित टूर्नामेंट की छोटी और सस्ता अवधि है।”

भारतीय फैंस ने जमकर पाकिस्तानी पत्रकार को खरी-खोटी सुनाई

आईपीएल लीग की गिनती दुनिया के सबसे बड़े लीगों में होती है, टी-20 क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा लीग IPL को ही माना जाता है। इस लीग ने सिर्फ भारत को ही नहीं बल्कि इस लीग में खेलने वाले हर देश को क्रिकेट की दुनिया का चमकता सितारा दिया है। पाकिस्तान हर बार आईपीएल को लेकर कुछ न कुछ बयान जरूर देता है। लेकिन IPL फैंस उनको उनकी इस बात पर जमकर लताड़ लगाते है।

पाकिस्तानी पत्रकार के इस ट्वीट पर भारतीय आईपीएल फैंस ने उन्हें टि्वटर पर जमकर खरी खोटी सुनाई जिससे पत्रकार की अक्ल ठिंकाने आ गई। IPL फैंस के कुछ टि्वट आप नीचे देख सकते हैं-

Tags: आईपीएल 2022, पाकिस्तान, भारतीय क्रिकेट टीम,