WOMEN IPL: अब महिला आईपीएल में भी दिखेगी इस फ्रेंचाइजी की टीम, फ्रेंचाइजी ने कुछ इस अंदाज में दिया संकेत

By Shadab Ahmad On May 14th, 2022
वीमेंस प्रीमियर लीग

महिला आईपीएल (WOMEN IPL) में अपनी टीम उतारने के लिए राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी सामने आई है। टीम प्रबंधन की ओर से बयान आया है कि उनकी फ्रेंचाइजी पुरुष आईपीएल के साथ महिला आईपीएल में भी अपनी टीम उतारेगा। बता दें कि पिछले दिनों बीसीसीआई (BCCI) ने पुरुष आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी से महिला आईपीएल की टीम उतारने की पेशकश की थी।

वर्ष 2023 से शुरु हो सकता है महिला आईपीएल

WOMEN IPL का आगाज अगले वर्ष से हो सकता है। इसके लिए बीसीसीआई काफी दिनों से तैयारियां कर रहा है। इसी के मद्देनजर बीसीसीआई (BCCI) ने वर्ष 2018 में टी 20 महिला चैलेंज की शुरुआत कराई थी लेकिन कोविड 19 के दौर में यह बंद हो गया। अब आगामी वर्ष से महिला आईपीएल को शुरु होने की बात सामने आई है।इसकी तैयािरयों के मद्देनजर बीसीसीआई प्रमुख जयशाह  (JAY SHAH)ने पिछले दिनों बयान दिया था कि

“फिलहाल लोगों की मीडिया अधिकारों में बहुत रुचि है। हमें उम्मीद है कि पुरुषों की आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक महिला टीम में भी दिलचस्पी दिखाएंगे। एसोसिएशन महिलाओं के खेल को भी बढ़ावा देना चाहता है।”

राजस्थान रॉयल्स ने जताई है महिला आईपीएल में टीम संभावना

वर्ष 2023 में शुरु होने वाले WOMEN IPL में बीसीसीआई की पेशकश पर अपनी महिला टीम भी बनाने की बात कही है। राजस्थान रॉयल्स  (RR)के मुख्य अधिकारी जैक मैक्रम (JACK MCCRUM) ने अपने बयान में महिला टीम बनाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा  है कि राजस्थान राॅयल्स  (RR) की फ्रेंचाइजी महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहती है। जैक मैक्रम ने कहा है कि

“अगले साल लॉन्च होने पर हम एक महिला आईपीएल (IPL) टीम का स्वामित्व रखना पसंद करेंगे। हम निश्चित रूप से अपने ब्रांड राजस्थान रॉयल्स का विस्तार करने के लिए बहुत इच्छुक हैं। मैं भारत और दुनिया भर में महिला क्रिकेट के विकास को लेकर बहुत उत्साहित हूं।”

Tags: बीसीसीआई, महिला आईपीएल, राजस्थान रॉयल्स,