क्रिकेट जगत के ऐसे 6 दिग्गज खिलाड़ी जिनका करियर चोट की वजह से हो गया खत्म!, महान खिलाड़ी का नाम भी है शामिल

By Satyodaya Media On June 6th, 2023
क्रिकेट जगत के ऐसे 6 दिग्गज खिलाड़ी जिनका करियर चोट की वजह से हो गया खत्म!, महान खिलाड़ी का नाम भी है शामिल

क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी के लिए चोटिल होना कोई नयी बात नहीं है। हर खेल की तरह यहाँ भी आपको चोट की वजह से टीम से ड्राप होने वाले खिलाड़ी देखने को मिल जाते है। आज के समय में कोई भी चोट ऐसी नहीं है जो ठीक ना हो पाए। बेहतर मेडिकल सर्विसेज होने के बावजूद भी काफी बार खिलाड़ी को गहरी चोट के चलते अपना क्रिकेट करियर छोड़ना पड जाता है।

कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो यदि चोट का शिकार न होते तो उनका करियर और ऊंचाइयों को छूता, तो चलिए नजर डालते है ऐसे ही पांच खिलाड़ियों पर जो अगर चोटिल न होते तो बहुत ही शानदार खिलाड़ी होते।

चोट के कारण इन 6 खिलाड़ियों के करियर पर लगा ब्रेक !

फिलिप ह्यूज (ऑस्ट्रेलिया)

25 दिसंबर 2014 को साउथ ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच एक मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी फिलिप ह्यूज बुरी तरह से चोटिल हो गए थे। जिसके बाद 27 दिसंबर को इनकी मौत हो गई। क्रिकेट की दुनिया में यह एक काला दिन था।

नाथन ब्रैकेन (ऑस्ट्रेलिया)

31 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज नाथन ब्रैकेन को घुटने की चोट लगी थी। जिसे ना तो ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड ने और ना ही नाथन ब्रैकेन ने गंभीरता से लिया। जिसके बाद इन्होंने लगातार मैच खेले और चोट का असर इतना हो गया कि अपने करियर में फिर से कभी नहीं खेल पाए। इन्होंने अपने करियर में 5 टेस्ट, 116 वनडे और 19 टी20 मैच खेले।

क्रिस लिन (ऑस्ट्रेलिया) –

क्रिस लिन क्रिकेट जगत के सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक है। वह टीम को शानदार शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाते थे , चाहे वह कोई पिच हो या कोई गेंदबाजी लाइन-अप हो, वह गेंदबाजों पर कहर की तरह बरसते थें। बल्ले के साथ लिन सबसे खतरनाक माने जाते है। इसलिए उन्हें टी 20 प्रारूप में सबसे अधिक मांग वाले खिलाड़ियों में से एक बना दिया है।

किसी भी क्रिकेट प्रशंसक को यह जानकर आश्चर्य हुआ कि टी20 के एक्सपर्ट लिन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 11 मैच खेले है। चोटों ने लिन के करियर को दुनिया में सबसे अजीब क्रिकेटरों में से एक बना दिया है।अपने बाएं कंधे पर तीन सर्जरी होने के बाद, लिन अभी भी और चोटों को रोक नहीं पा रहे है।

डेल स्टेन (ऑस्ट्रेलिया) –

डेल स्टेन क्रिकेट की दुनिया में सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक है। तेज गेंदबाज को 2015 विश्वकप के अंत के बाद से चोटों ने परेशान करना शुरू कर दिया। तब से, उन्होंने लगातार चोटों के कारण टीम से बाहर रहना पड़ा हैं। उन्हें अपनी बाएं एड़ी में लगी चोट के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ छोड़ना पड़ा, जिसने उन्हें छह सप्ताह तक क्रिकेट से दूर कर दिया।

कंधे की चोट, एड़ी की चोट, हड्डी की चोट ने बहुत हद तक इस तेज गेंदबाज का करियर खराब कर दिया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट मैच और 116 ओडीआई खेले हैं। तेज गेंदबाज को 2018 आईपीएल नीलामी में चोट के कारण ही बाहर रहना पड़ा।

नाथन कॉल्टर नाइल (ऑस्ट्रेलिया)-

कॉल्टर-नाइल, ऑस्ट्रेलियाई फास्ट-गेंदबाज दुनिया के सबसे अजीब क्रिकेटरों में से एक है। जब भी उसने पीले रंग की जर्सी पहनी है उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। इसके बावजूद, वह नियमित चोटों के कारण वह ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहे हैं।

उन्हें 2015 विश्व कप, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और कई अन्य मल्टीनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट चोट के कारण टीम से बाहर रहना पड़ा। 2013 में ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने के बाद उन्होंने अपने करियर में केवल 21 ओडीआई और 19 टी20 मैच खेले हैं। उनके लगातार चोटों के कारण उनके करियर भी खतरे में हैं।

क्रेग कीस्वेटर (इंग्लैंड)

क्रेग कीस्वेटर इंग्लैंड की शानदार खिलाड़ी रहे हैं। लेकिन एक मैच के दौरान डेविड विली की खतरनाक गेंद सीधी इनकी आंख पर आग लगी थी जिसके चलते इनकी 70 से 80% रोशनी चली गई। जिसके बाद इनका खेलना नामुमकिन के बराबर हो गया। इंग्लैंड की टीम के लिए इन्होंने 46 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले थे।

इसे भी पढ़े: IPL 2023: टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों का बेस प्राइज आया 1 करोड़, इंग्लैंड के खिलाड़ी होंगे ऑक्शन में मालामाल

Tags: क्रिस लिन, डेल स्टेन, नाथन कुल्टर नाइल, फिलिफ ह्यूज,