BCCI इस खिलाड़ी के साथ नहीं पर इंसाफ, भारत छोड़ अब दूसरे देश से खेल सकता है ये खिलाड़ी, बनेगा टीम इंडिया के लिए मुसीबत

By Sameeksha dixit On June 6th, 2023
BCCI

BCCI: कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका करियर टीम इंडिया में नहीं बन पाया है या उन्होंने टीम में खेलने के लिए कोशिश की है लेकिन वो सफल नहीं हो पाए. कई खिलाड़ियों को BCCI ने नहीं मौका दिया है. इस वजह से वो टीम से बाहर हो जाते हैं. इसी कड़ी में अब एक और दिग्गज खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है. ये खिलाड़ी अब टीम इंडिया के खिलाफ खेल सकता है और टीम के पसीने छुटा सकता है. आइए जानते हैं की कौन है आखिर ये खिलाड़ी.

BCCI के लिए मुसीबत बना ये खिलाड़ी, जानिए कौन है

वैसे तो BCCI दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट बोर्ड में से एक है. लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है जब इतने बड़े क्रिकेट बोर्ड से भी खिलाड़ियों के मामले में चूक हो सकती है और इस खिलाड़ी के मामले में BCCI से चूक हो गई ये कहना गलत नहीं होगा.

वैसे तो इस बार राजस्थान रॉयल्स के उभरते हुए प्लेयर यशस्वी जायसवाल को टीम में मौका दिया जाना तय माना जा रहा है. लेकिन ऐसा ही एक और यंग खिलाड़ी है जिसको टीम में मौके की तलाश है लेकिन उसे कोई मौका नहीं मिल रहा है.

भारतीय घरेलू क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने किया है कमाल

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस खिलाड़ी ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में इतिहास रच दिया. बता दें की, ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सरफराज खान हैं. सरफराज खान को लंबे वक़्त से टीम इंडिया में अपनी जगह मिलने की तलाश है.

बता दें की, पिछले कुछ सालों से रणजी ट्रॉफी में बल्ले से कहर बरपा रहे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की अनदेखी WTC फाइनल की टीम को चुनते वक़्त की गई थी. जिसको लेकर काफी हंगामा भी हुआ था. वैसे तो अगर अभी भी उन्हें मौका नहीं मिला तो वो टीम इंडिया का साथ हमेशा के लिए छोड़कर दूसरे देश का हाँथ थाम लेंगे.

 

ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan से लेकर शाहरुख खान तक के पड़ोसियों के पास नहीं हैं खाना खाने के पैसे, लगाते हैं मदद की आस

Tags: बीसीसीआई, सरफराज खान,