Amitabh Bachchan से लेकर शाहरुख खान तक के पड़ोसियों के पास नहीं हैं खाना खाने के पैसे, लगाते हैं मदद की आस
Amitabh Bachchan: मुंबई सपनों की नगरी है, जहां पर बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई छोटे-बड़े कलाकार रहते हैं। कई लोग अपने पसंदीदा कलाकार से मिलने के लिए मुंबई आते हैं और अभिनेता और अभिनेत्री के बंगले के बाहर घंटों खड़े होकर इंतजार करते हैं कि, कब वह अपने पसंदीदा कलाकार का दीदार कर सके। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन मशहूर कलाकारों के बंगले के सामने या अगल-बगल रहते हैं और उन्हें इस बात की उम्मीद रहती है कि काश यह सेलेब्स उनकी मदद कर दें।
दर्द के बीच शूटिंग सेट पर वापस लौटे Amitabh Bachchan, पोस्ट शेयर कर बताया हेल्थ अपडेट
यह मजबूर लोग अपना पेट पाल सकें। आज हम आपको अपने इस लेख में उन लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इतने मजबूर और लाचार हैं। ये लोग बड़ी-बड़ी हस्तियों के घर के आस पास रहते हैं लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें कोई राहत नहीं मिलती है।
Amitabh Bachchan के पड़ोसियों के पास नहीं हैं खाना खाने के पैसे
शाहरूख खान के घर बंगले मन्नत के बाहर सैकड़ों लोग खड़े रहते हैं। लोग अपने पसंदीदा शाहरुख खान का दीदार करने के लिए खड़े रहते हैं लेकिन वहां कोई ऐसा भी रहता है। जो इस आस में रहता है कि जो लोग शाहरुख खान से मिलने आएंगे उनसे उनकी कमाई भी हो सकेगी। मन्नत के मेन गेट के सामने एक 12 साल की बच्ची पार्वती रहती है। जो भुट्टे बेच कर अपना पेट पालती है। उसके साथ उसका भाई भी रहता है, जो बोल नहीं पाता है।
पार्वती की मां कहती है कि उनको इसकी उम्मीद रहती है कि अगर अभिनेता शाहरुख खान कुछ मदद करते हैं तो उनकी बड़ी मदद हो जाएगी। सलमान खान के आलीशान बंगले के बाहर भी सैकड़ों लोग खड़े रहते हैं और अक्सर वो अपने फैंस से मिलने घर की बालकनी पर आते है। लेकिन उनके घर के पास कुछ छोटे कच्चे पक्के घर भी बने हुए हैं।
जिसमे एक घर है, जिसमें एक 80 साल की बुजुर्ग महिला रहती है। जिसका नाम रोजी है। वो अपनी बालकनी से में बैठी रहती है। रोजी का कहना है कि जब सलमान छोटे थे तो उनके घर पर आते थे अब बड़े हीरो बन गए है अब नहीं आते। अमिताभ बच्चन का जुहू पर आलिशान बंगला है। उनके घर के बार भी सैकड़ों लोग रोज आते है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का दीदार करने वाले आने वाले लोग सोचते हैं कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) किस घर में सोते हैं। उनके पास तो दो आलीशान बंगले हैं।
Tags: अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, सलमान खान,