भारतीय टीम में साथ खेलने का सपना देख रही है इन 3 भाइयों की जोड़ी, पांडया और पठान ब्रदर्स को छोड़ सकती है पीछे

By Satyodaya Media On June 3rd, 2023
IND vs RSA: 3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कर दिया जाएगा टीम से बाहर, लगातार हो रहे हैं फेल

Indian Cricket Team- भारतीय टीम के लिए खेलने का सपना हर खिलाड़ी देखता है। कई बार ऐसा भी देखने को मिला है जब दो भाई टीम इंडिया के लिए एक साथ खेल रहे हों। इनमे कुछ बहुचर्चित नाम भी शामिल हैं जैसे पंड्या ब्रदर्स, पठान ब्रदर्स और चाहर ब्रदर्स। इन्होने भारतीय टीम के लिए एक साथ क्रिकेट खेला है। लेकिन टीम इंडिया में कुछ जोड़ियाँ ऐसी भी हैं जो खेलने के लिए एक मौका ढूंढ रही हैं।

आज हम चर्चा करेंगे तीन ऐसी ही जोड़ियों के बारे में जो भारत के घरेलू क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करते हैं लेकिन भारतीय टीम के लिए अभी तक खेल नहीं पायी हैं। इसमें दो जोड़ी तो ऐसी भी है जो टीम इंडिया में डेब्यू करने के लिए तरस रही हैं। वही एक में छोटे भाई ने इंडियन टीम में जगह तो बनाई लेकिन फिर बाहर भी हो गया।

सिंह ब्रदर्स (अनमोलप्रीत सिंह और प्रभसिमरन सिंह) –

लिस्ट में सबसे पहला नाम अनमोलप्रीत सिंह और प्रभसिमरन सिंह का है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा अनमोलप्रित सिंह और पंजाब किंग्स का हिस्सा प्रभसिमरन सिंह भाई हैं। ये एक साथ पले -बढ़े हैं तथा साथ ही क्रिकेट की जगत में भी कदम रखा है। हालांकि भारतीय टीम में एक साथ खेलने की ख्वाहिश रखने वाले भाई टीम इंडिया में डेब्यू करने के इंतजार में हैं।

बता दें दोनों ने पंजाब के लिए क्रिकेट एक साथ खेला लेकिन आईपीएल में इन्हे दो अलग अलग टीमों ने अपने खेमें में जोड़ा है। सबसे बड़ा सवाल यह है की क्या दो भाई भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक साथ खेल पाएंगे।बता दें दोनों ही खिलाड़ियों को आईपीएल में ज्यादा मौके नहीं मिलते है।वही इनका प्रदर्शन भी उतना कुछ खास नहीं होता है।

सक्सेना ब्रदर्स ( जलज सक्सेना और जतिन सक्सेना ) –

केरल का प्रतिनिधित्व करने वाले जलज सक्सेना भारतीय टीम में इंट्री करने के प्रवल दावेदारों में से एक हैं। घरेलू क्रिकेट में जलज का प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन अब तक उन्हे टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। जलज सक्सेना ने घरेलू क्रिकेट में 123 फर्स्ट क्लास मैचों में 6334 रन बनाए, वहीं उन्होंने 347 विकेट भी झटके।

लेकिन उन्हे अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का अवसर नहीं प्राप्त हुआ है। वहीं उनके बड़े भाई जतिन सक्सेना भी घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छे फॉर्म में नजर आते हैं। लेकिन वह भी अभी तक डेब्यू नहीं कर पाए हैं। जतिन ने घरेलू क्रिकेट में 22 मैचों में 964 रन बनाए, उन्होंने अपने 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 15 विकेट भी झटके

धवन ब्रदर्स (ऋषि धवन और राघव धवन ) –

घरेलू क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले ऋषि धवन और राघव धवन की जोड़ी भी उन्ही जोड़ियों में से एक है जो एक साथ भारतीय टीम के लिए खेलने का सपना देख रही है । हालांकि ऋषि धवन को भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू करने का मौका तो मिला था , लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। जबकि उनके बड़े भाई अभी तक डेब्यू भी नहीं कर पाए।

ऋषि धवन को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच साल 2016 में खेली गई वनडे सीरीज के दौरान भारतीय टीम के लिए खेलने का अवसर प्राप्त हुआ था । हालांकि वह बेहतर प्रदर्शन करने में फेल रहे थे। वहीं अगर उनके बड़े भाई राघव धवन की बात करें तो वह घरेलू क्रिकेट में कुल 12 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें उन्होंने 381 रन बनाए।

इसे भी पढ़े: DC vs PBKS: युवा किंग प्रभसिमरन सिंह की परफॉरमेंस की फैन हुई प्रीति जिंटा, मास्टर-ब्लास्टर ने भी की जमकर तारीफ

Tags: अनमोलप्रीत सिंह, ऋषि धवन, जलज सक्सेना, भारतीय क्रिकेट टीम,