IPL 2023 का विनर बनने के बाद भी इन 4 खिलाड़ियों से गुस्सा हैं महेंद्र सिंह धोनी, आईपीएल 2024 से पहले कर देंगे टीम से बाहर

By Sameeksha dixit On June 3rd, 2023
महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी को उस वक़्त इमोशनल देखा गया था जब चेन्नई ने शानदार जीत हासिल की थी. यह एक सपने जैसा ही था जो सच हो गया. चेन्नई ने पांचवी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है. यह एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है. सबसे बड़ा विकेट धोनी ने ही लिया था. गिल आईपीएल में अच्छी फॉर्म में चल रहे थे. उनको आउट करना सबसे ज्यादा ज़रूरी था. इसकी ज़िम्मेदारी धोनी ने उठाई और उन्हें आउट किया.

महेंद्र सिंह धोनी को फिर आया गुस्सा, चार खिलाड़ी भुगत गए

महेंद्र सिंह धोनी को हमने ज्यादा टार वक़्त सीरियस ही देखा होगा. उन्हें बहुत कम ही हस्ते हुए देखा गया है. जिस दिन चेन्नई सुपर किंग्स पांचवी बार आईपीएल का मुकाबला जीती उस दिन भी हमने कप्तान धोनी को इमोशनल देखा था. लेकिन उनका गुस्सा सबसे ज्यादा खतरनाक है.

धोनी ने जडेजा को गोद में उठा लिया था. लेकिन उधर वो कुछ प्लेयर से नाराज़ भी है. इन प्लेयर में सबसे पहला नाम मोईन अली का है. कहा जा रहा है की, मोईन अली इस साल टीम की उम्मीदों पर खरे उतरने में नाकामयाब रहे हैं.

अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता को भी किया जा सकता है किनारे

बताया जा रहा है की, अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता आकाश सिंह को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आकाश भी महेंद्र सिंह धोनी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. जिसके बाद से अब उनके लिए भी चेन्नई के दरवाजे बंद हो सकते हैं.

इसी लिस्ट में अगला नाम राजवर्धन हंगरेकर का है. राजवर्धन हंगरेकर पर भी चेन्नई ने भरोसा जताया था. लेकिन वो भी टीम की उम्मीदों पर नहीं खरे उतरे. कहा जा रहा है की, सीएसके की टीम ने 1.50 करोड़ की रकम देकर अपने खेमे का हिस्सा बनाया था.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल की ट्रॉफी पर जानिए क्या लिखा है संस्कृत में, उस वाक्य का मतलब भी समझिए

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2024, एमएस धोनी, चेन्नई सुपर किंंग्स,