IPL 2023: आईपीएल की ट्रॉफी पर जानिए क्या लिखा है संस्कृत में, उस वाक्य का मतलब भी समझिए

By Sameeksha dixit On May 30th, 2023
IPL 2023

IPL 2023: आईपीएल का 16 वां बहुत ही बेहतरीन रहा. इस सफ़र में कई उतार-चढ़ाव देखे. बता दें की, 28 मई को गुजरात में मूसलाधार बारिश के कारण एक बॉल भी नहीं फेंकी गई और फाइनल मैच को एक दिन आगे बढ़ा दिया. अब रिजर्व डे यानि कि सोमवार, 29 मई को CSK और GT के बीच फाइनल मैच खेला गया.

IPL 2023 में ट्रॉफी को देखकर लोगो के मन में उठे कई सवाल, जानिए क्या लिखा है संस्कृत में

आईपीएल (IPL 2023) का फाइनल शानदार खेला गया. हालाँकि, मैच के बीच में 29 मई को भी बारिश हुई. जिसकी वजह से मैच थोड़ी देर के लिए स्थगित किया गया था. लेकिन बाद में मैच फिर से शुरू कर दिया गया था. बता दें की, मैच में गिल का कुछ शानदार प्रदर्शन नहीं रहा. जो जल्दी ही आउट हो गए थे.

बता दें की, फाइनल मैच जीतने वाली टीम को करोड़ों रुपये के साथ-साथ एक चमचमाती ट्रॉफी दी जाएगी. इस आईपीएल की ट्रॉफी की अपने आप में बहुत वैल्यू मानी जाती है. ट्राफी में कुछ संस्कृत में भी लिखा हुआ है. हर कोई जानना चाहता है की आखिर इसका मतलब क्या है.

2008 में इंडियन प्रीमियर लीग की हुई थी शुरुवात

आईपीएल (IPL 2023) की शुरुवात 2008 में हुई थी. आईपीएल की ट्रॉफी पहले अलग दिखती है. लेकिन अब आईपीएल की ट्रॉफी में बड़ा बदलाव किया गया है. आईपीएल 2023 के आईपीएल की ट्रॉफी पर संस्कृत में लिखा है की,  ”यत्र प्रतिभा अवसर प्राप्नोति.”

हिंदी में इसका मतलब है कि जहां प्रतिभा अवसर को प्राप्त कर लेती है. आसान शब्दों में कहे तो इसके मायने ये हैं कि आईपीएल वो मंच हैं जहां टैलेंट को दिखाने का अवसर मिलता है.

 

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023: आईपीएल में धूम मचाने वाले इन 4 युवा खिलाड़ियो की लग गई लॉटरी, टीम इंडिया के साथ जायेंगे इंग्लैंड

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, आईपीएल ट्रॉफी, एमएस धोनी, चेन्नई सुपर किंंग्स,