इन 9 पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की पत्नियों के आगे बॉलीवुड अभिनेत्री भी पड़ जाएँगी फीकी, इनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं!
Pakistan Cricket- पाकिस्तान क्रिकेट टीम(Pakistan cricket team) के खिलाड़ी अपने खेल के लिए जितनी सुर्खियां बटोरते हैं ,उनकी पत्नियां भी अपनी खूबसूरती के लिए उतनी ही फेमस हैं । भारत के खिलाड़ियों की पत्नियों और गर्लफ्रेंड के बारे में अधिकतर लोगों को पता है, पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की पत्नियों के बारे में कम ही लोग जानते हैं।
दरअसल पाकिस्तान Pakistan एकमात्र ऐसा देश है जिसके क्रिकेटर्स की पत्नियां उस तरह से सार्वजनिक रुप से दिखाई नहीं देती हैं जैसे बाकी देशों की दिखाई देती हैं।हम यहां पाकिस्तानी खिलाड़ियों की खूबसूरत पत्नियों के बारे में बता रहे हैं। दिलचस्प बात तो यह है कि इनमें से दो खिलाड़ियों की पत्नियां भारतीय हैं।
हसन अली –
पाकिस्तान Pakistan के स्टार प्लेयर हसन अली ने भारत की शामिया आरजू से साल 2019 में निकाह किया था। जो दिखने में बेहद खूबसूरत हैं। इनकी पहली मुलकात दुबई में ही हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच प्यार पनपने लगा और फिर दोनों ने जिंदगी भर साथ रहने का फैसला किया।बता दें शामिया अमीरात एयरलाइंस में फ्लाइट इंजीनियर हैं। वो मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं। उनका परिवार नई दिल्ली में रहता है।
मोहम्मद आमिर-
पाकिस्तान Pakistan के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अपने खेल के साथ-साथ फिक्सिंग को लेकर ज्यादा चर्चा में रहे हैं। उनके प्यार का संबंध भी फिक्सिंग से ही है। आमिर जब फिक्सिंग के मामले में लंदन में सजा काट रहे थे, तब उनकी मुलाकात नरजिस खातून से हुई थी। दरअसल आमिर का केस नरगिस के हाथों में ही था। नरगिस एक ब्रिटिश-पाकिस्तानी लड़की हैं ,और ये बेहद सुन्दर भी लगती हैं। आमिर और नरगिस ने 2016 में निकाह किया था।
शोएब मालिक –
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक के बारे में सभी जानते हैं। सानिया मिर्जा भारत की जानी-मानी टेनिस खिलाड़ी हैं। जबकि शोएब मलिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में पाकिस्तान की टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। सानिया मिर्जा ने साल 2019 में शोएब मलिक के साथ शादी के बंधन में बंधी।
सानिया मिर्जा ने अपने करियर में छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते, और डबल्स कैरर में कुल 42 खिताब। वह पूर्व डबल्स वर्ल्ड नंबर 1 भी हैं और 2003-2013 से उन्हें भारत की नंबर 1 खिलाड़ी के रूप में स्थान दिया गया था। सानिया और शोएब ने अप्रैल 2010 में से शादी की थी। ये दोनों अब इजहान नाम के एक बेटे के माता-पिता भी बन चुके हैं।
वहाब रियाज –
पाकिस्तान Pakistan के बाएं हाथ के गेंदबाज वहाब रियाज़ (Wahab Riaz) ने साल 2013 पाकिस्तान के मशहूर कारोबारी की बेटी ज़ैनब चौधरी से शादी रचाई थी। इनको कई बार सार्वजनिक तौर पर देखा गया जिस दौरान इनकी सुंदरता ने जमकर सुर्खियां बटोरी है। इनके आगे बॉलीवुड की अदाकाराओं की सुंदरता भी फीकी लगने लगती है।
सरफ़राज़ अहमद –
पाकिस्तान को चैंपियस ट्राफी पर कब्जा कराने वाले कप्तान सरफराज अहमद की पत्नी सैयदा खुश्बख्त शाह भी काफी खूबसूरत हैं। सरफराज और उनकी शादी साल 2005 में हुई थी. वो कई बार स्टेडियम में अपने पति को चीयर करते हुए दिखाई देती हैं, दोनों को एक बेटा और एक बेटी हैं।
इमाद वसीम –
बाएं दाथ के फिरकी गेंदबाज़ इमाद वसीम ने साल 2019 में सानिया अश्फाक से शादी की थी, सानिया पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश नागरिक हैं और उनका जन्म भी ब्रिटेन में ही हुआ था.सानिया अशफाक एक ब्रिटिश पाकिस्तानी लड़की है। जबकि इमाद वसीम वेल्स में जन्मे पाकिस्तान क्रिकेटर हैं। दोनों की मुलाकात एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी। इमाद वसीम मौजूदा दौर में Pakistan के उभरते हुए खिलाड़ी हैं। सानिया अशफाक और इमाद वसीम ने साल 2019 में शादी की थी और उनका निकाह इस्लामाबाद की शाह फैसल मस्जिद में हुआ था।
मोहम्मद हाफिज –
Pakistan के सीनियर खिलाडियों में शुमार और प्रोफ़ेसर के नाम से मशहूर मोहम्मद हफीज़ की शादी साल 2007 में हुई थी, उनकी पत्नी का नाम नाजिया हफीज़ है, दोनों की लव मैरिज हुई है। ये बेहद खूबसूरत हैं। यह कपल तीन बच्चों के माता-पिता हैं। नाजिया हफीज भी क्रिकेट फैन हैं।
शहीद अफरीदी –
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की पत्नी नादिया अफरीदी हैं। शाहिद अफरीदी ने 2000 में अपने मामा की बेटी नादिया अफरीदी के साथ निकाह किया था। निकाह के बाद इनकी पत्नी की खूबसूरती के चर्चे काफी सुनने को मिले थे। नादिया अफरीदी हिजाब में सार्वजनिक रूप से दिखाई देती हैं।
वसीम अकरम –
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने क्रिकेट की पिच पर भले ही कई महान बल्लेबाजों को बोल्ड किया हो पर ऑस्ट्रेलिया की शनीरा की खूबसूरती पर वो खुद ही बोल्ड हो गए। उन्होंने अपनी पहली पत्नी के निधन के बाद शनीरा अकरम से शादी की थी। दोनों ने 2013 में एकदूसरे से शादी रचाई थी। बता दें शनीरा थॉम्पसन एक पीआर सलाहकार थी , जबकि वसीम अकरम एक कमेंटेटर थे। कपल की एक बेटी भी है। जिसका नाम आयला है।
Tags: पाकिस्तान क्रिकेट टीम, मोहम्मद आमिर, वसीम अकरम, शोएब मलिक, सरफराज अहमद,