रोहित-यशस्वी की जोड़ी कर रही कमाल, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा, जानकार उड़ जाएंगे होश

By Sameeksha dixit On July 14th, 2023
रोहित-यशस्वी

रोहित-यशस्वी: जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल हारी थी. उस वक़्त रोहित शर्मा पर खूब सवाल उठ रहे थे. उनकी परफॉरमेंस को टारगेट किया जा रहा था. इसी के साथ यह भी कहा जा रहा था की रोहित शर्मा से उनकी कप्तानी छीन लेनी चाहिए. लेकिन अब रोहित शर्मा ने शानदार कमबैक कर सबको चौंका दिया है. आइए आपको बताते हैं की कैसे रोहित-यशस्वी की जोड़ी ने इस मैच में सभी को हैरान कर दिया है.

रोहित-यशस्वी की जोड़ी ने मचाया कहर, अब नहीं रुक रहा ये तूफ़ान

आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसने कई युवा शानदार खिलाड़ी टीम इंडिया को दिए हैं. इसी में एक खिलाड़ी का नाम और शामिल है और वो खिलाड़ी है यशस्वी जायसवाल. यशस्वी का प्रदर्शन शानदार रहा है.

वो टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में कामयाब साबित हो रहे हैं. इसी के साथ बता दें की, टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी सभी की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है. वेस्ट इंडीज के दौरे पर रोहित-यशस्वी की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है.

टेस्ट डेब्यू करते ही दुश्मन की झुका दिए सर

यशस्वी जायसवाल की पारी देखने के बाद तो दूसरी टीम के भी सर झुक गए हैं. इसी 21 साल के युवा खिलाड़ी ने सभी के दिल में अपने शानदार प्रदर्शन से जगह बना ली है. इस मैच में उन्होंने खूब चौके-छक्कों की बरसात की है.

इसी के साथ बता दें की, टेस्ट डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा की जोड़ी डोमिनिका के मैदान में जम गई है. रोहित-यशस्वी की जोड़ी ने तूफान खड़ा कर दिया है. अब इनकी जोड़ी को खूब सराहना मिल रही है.

 

ये भी पढ़ें: World Cup 2023 रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान होने वाला है आखिरी टूर्नामेंट, हार्दिक भी नहीं अब ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का कप्तान

Tags: कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल,