Sachin Tendulkar के बाद अब इस खिलाड़ी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित, विश्व में कर रहा नाम रोशन

By Sameeksha dixit On July 14th, 2023
Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar: सचिन एक बेतरीन खिलाड़ी हैं. उनका करियर शानदार रहा है. इसी के साथ बता दें की, भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 12 जुलाई से होने जा रहा है. भारतीय टीम इस महीने वेस्टइंडीज का दौरा करेगी जहां उसे 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं. इसके पहले एक बड़ी खुशखबरी मिली है. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बाद किसी और खिलाड़ी को ये बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है.

Sachin Tendulkar के बाद अब इस खिलाड़ी ने देश का बढ़ाया मान

मिली जानकारी के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बाद इस शानदार खिलाड़ी को मौका मिलने जा रहा है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी हैं. धोनी ने इस बार आईपीएल में भी अपनी टीम को ट्रॉफी दिलाई है.

धोनी ने लगातार सालों से शानदार प्रदर्शन किया है. WTC ट्रॉफी भी भारत ने आखिरी बार साल 2013 में उठाई थी. इस बार धोनी ही कप्तान थे. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया को हमेशा बढ़ोतरी ही मिली है.

धोनी ने प्रदर्शन की आज भी होती है तारीफ

बताया जा रहा है की, धोनी के प्रदर्शन के चलते उनको राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सम्मानित कर सकती हैं. पूर्व कप्तान धोनी ने, भारत के लिए साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप और साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था. वहीं साल 2013 में धोनी की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने चैंपियन ट्रॉफी को अपने नाम किया था.

वैसे तो सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है, लेकिन धोनी भी कुछ कम नहीं हैं. उनके मार्गदर्शन में टीम इंडिया ने कई उपलब्धि हासिल की हैं. पूर्व कप्तान  धोनी ने इंटरनेशनल करियर में 90 टेस्ट मुकाबले खेले हैं.

 

ये भी पढ़ें: 21 साल के युवा खिलाड़ी ने ROHIT SHARMA को अभी से संन्यास लेने पर किया मजबूर! बन गया ओपनिंग का सबसे बड़ा दावेदार, गिल के लिए भी खड़ी की मुसीबत

Tags: एम एस धोनी, सचिन तेंदुलकर,