काॅमनवेल्थ गेम्स में भारत की बेटी के हाथ में दिखे लड्डू गोपाल, मेडल जीतने वाली Priyanka Goswami ने बताया बाल गोपाल से ये है कनेक्शन

By Satyodaya On August 9th, 2022
काॅमनवेल्थ गेम्स में भारत की बेटी के हाथ में दिखे लड्डू गोपाल, मेडल जितने वाली Priyanka Goswami ने बताया बाल गोपाल से ये है कनेक्शन

बर्मिघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला एथलीट प्रियंका गोस्वामी (Priyanka Goswami) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मेडल जीत लिया है। प्रियंका गोस्वामी ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2002 में 10000 मीटर पैदल 40 पैदा में सिल्वर मेडल जीता है। कॉमनवेल्थ गेम्स की रेस- वाॅक स्पर्धा मेडल जितने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट है। इतना ही नहीं जब प्रियंका गोस्वामी पोडियम पर पहुंची तब उनके बाएं हाथ में लड्डू गोपाल जोकि भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप माने जाते हैं।

प्रियंका ने अपने लड्डू गोपाल को तिरंगे के कलर की ड्रेस पहनाई थी। जब लोगों ने उनके हाथ में लड्डू गोपाल देखा तो सब हैरान रह गए। वही गेम खत्म हो जाने के बाद उन्होंने लड्डू गोपाल के कनेक्शन के बारे में बातचीत की है। उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया है की उनका क्या कनेक्शन है लड्डू गोपाल से?

हर प्रतियोगिता में ले जाती है लड्डू गोपाल को अपने साथ में

काॅमनवेल्थ गेम्स में भारत की बेटी के हाथ में दिखे लड्डू गोपाल, मेडल जितने वाली Priyanka Goswami ने बताया बाल गोपाल से ये है कनेक्शन

भारत की यह बेटी प्रियंका ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया है की वह किसी भी प्रतियोगिता में जाती है तब वह अपने लड्डू गोपाल को अपने साथ लेकर जाती हैं। प्रियंका ने कहा की जब टोक्यो ओलंपिक में गई थी। तभी वह बाल गोपाल को अपने साथ लेकर गई थी। उन्होंने कहा की मेरा लड्डू गोपाल से एक अलग ही कनेक्शन है लड्डू गोपाल मुझे पोडियम मैं एक अलग ही शक्ति देते हैं।

काॅमनवेल्थ गेम्स में भारत की बेटी के हाथ में दिखे लड्डू गोपाल, मेडल जितने वाली Priyanka Goswami ने बताया बाल गोपाल से ये है कनेक्शन

आज जो हो पाया है सब लड्डू गोपाल की कृपा से ही हो पाया है। वही आपको बता दे आठ किमी के बाद प्रियंका तीसरे स्थान पर खिसक गई थी लेकिन अंतिम मिनट में 2 किमी की दूरी तय करने के बाद 26 वर्षीय भारतीय डिलीट को फायदा हुआ और उन्होंने गेम्स में पदक जीत लिया। इन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं 49 मिनट 30 सेकंड में अपनी दूरी तय की है।

फैशनेबल कपड़े पहनना है काफी पसंद

काॅमनवेल्थ गेम्स में भारत की बेटी के हाथ में दिखे लड्डू गोपाल, मेडल जितने वाली Priyanka Goswami ने बताया बाल गोपाल से ये है कनेक्शन

प्रियंका गोस्वामी ने बताया क्यों नहीं फैशनेबल कपड़े पहनना काफी पसंद है वह इस पर्दा से पहले किट और हेयर स्टाइल के बारे में सोचती हैं। उन्हें स्टाइलिश देखना बहुत ही पसंद है। वही प्रियंका के नाखूनों में कई देशों के झंडे बने हुए हैं उन्होंने बताया था की नाखूनों में उन देशों के झंडे बनाए रखें हुए हैं जिनसे वह प्रति स्पर्धा करती हैं।

काॅमनवेल्थ गेम्स में भारत की बेटी के हाथ में दिखे लड्डू गोपाल, मेडल जितने वाली Priyanka Goswami ने बताया बाल गोपाल से ये है कनेक्शन

वही आपको बता दें इन्होंने अपने करियर में 14 बार पदक अपने नाम किया है इन्होंने 16 नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है जिसमें इन्होंने 14 पदक जीते हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है आए दिन खूबसूरत तस्वीरें शेयर किया करती हैं। इससे पहले उन्होंने 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में 20 मीटर रेस वॉक में कांस्य पदक जीता था। प्रियंका मुजफ्फरनगर की रहने वाली हैं।

इसे भी पढ़ें-इन बड़े Records को टेस्ट क्रिकेट में किसी ने नहीं है तोड़ा, जानिए इन अनोखे रिकॉर्ड्स के बारे में

Tags: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022, प्रियंका गोस्वामी, बर्मिंघम,