मुक्केबाजी में Nikhat Zareen ने गोल्ड मेडल जीतकर लहराया तिरंगा, जरीन से पहले अमित और नीतू ने भी किया था बेहतरीन प्रदर्शन

By Satyodaya On August 9th, 2022
मुक्केबाजी में Nikhat Zareen ने गोल्ड मेडल जीतकर लहराया तिरंगा, जरीन से पहले अमित और नीतू ने भी किया था बेहतरीन प्रदर्शन

वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज काॅमनवेल्थ गेम्स मुक्केबाजों ने कमल का प्रदर्शन किया है। महिला मुक्केबाज निकहत ज़रीन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। 26 वर्षीय निकहत जरीन (Nikhat Zareen) ने पिछले महीने पहले मई में वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता था। अब उन्होंने 17वां गोल्ड मेडल भारत को दिला दिया है। दरअसल कॉमनवेल्थ गेम्स टैली में न्यूजीलैंड को पछाड़कर चौथे नंबर पर भारत पहुंच चुका है । जरीन से पहले दो भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है।

जरीन से पहले नीतू गंघास ने दिलाया गोल्ड मेडल

मुक्केबाजी में जरीन ने तो भारत को गोल्ड मेडल तिलकर पंचम लहरा ही दिया है साथ में इससे पहले नीतू ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। सबसे पहले रिंग में उतरी नीतू ने महिलाओं के 45-48 किग्रा वर्ग के फाइनल में वर्ल्ड चैंपियन 2019 के कांस्य पदक विजेता रेस्जटान डेमी जेड को5-0 से हरा कर वर्ल्ड चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता बनी थी।

इतना ही नहीं नीतू ने काॅमनवेल्थ गेम्स में भी गजब का प्रदर्शन किया है उन्होंने पूरे 9 मिनट तक मुकाबला के तीनों राउंड में नियंत्रण बनाए रखा और विपक्षी मुक्केबाजों को कहीं भी कोई मौका नहीं दिया। ज़रीन के साथ नीतू ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इससे पहले पुरुष मुक्केबाजी में अमित पंघल ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

मुक्केबाजी में अमित ने दबदबे में किया प्रदर्शन

मुक्केबाजी में अमित पंघल में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है इन्होंने दब दबे भरा प्रदर्शन करते हुए मेजबान देश इंग्लैंड के प्रतिद्वंद्वी को पराजित किया है। उन्होंने पुरुषों के 48-51किग्रा वर्ग में यूरोपीय चैंपियनशिप के सिल्वर मेडल विजेता मैकडॉनल्ड कियारान को 5-0 के अंतर से हरा दिया है और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। इन दिनों बर्मिघम में खेले जा रहा है कॉमनवेल्थ गेम्स में मुक्केबाजों ने अपना दबदबा कायम कर रखा है। नीतू और ज़रीन और अमित ने मुक्केबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को गोल्ड मेडल दिलाएं है।

इसे भी पढ़ें-इन बड़े Records को टेस्ट क्रिकेट में किसी ने नहीं है तोड़ा, जानिए इन अनोखे रिकॉर्ड्स के बारे में

 

Tags: काॅमनवेल्थ गेम्स, गोल्ड मेडल, निकहत जरीन, न्यूजीलैंड,