WTC Final 2023 से अश्विन-जडेजा की होगी छुट्टी, कंगारुओं को मात देने के लिए इन 5 गेंदबाजों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम

By Sameeksha dixit On June 3rd, 2023
WTC Final 2023

WTC Final 2023: आईपीएल का 16 वां सीजन ख़त्म हो चुका है. फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार जीत हासिल की है. इस बार आईपीएल में हमें कई नए खिलाड़ी मिले है. ऐसे खिलाड़ी जो सामने वाले प्लेयर को धूल चटा देते हैं. बता दें की, अब टीम इंडिया ने इन खिलाड़ियों को थोड़ी आराम दी है. इनकी जगह पांच गेंदबाज़ उतरेंगे. जो ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराने में अहम भूमिका निभाएंगे.

WTC Final 2023 में ये खिलाड़ी करेंगे कमाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC 2023 फाइनल 7 जून से द ओवल मैदान पर खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड काउंटी खेल रहे स्टीव स्मिथ ने मैच से पहले कहा कि पिच भारत जैसी हो सकती है. लेकिन सुनील गावस्कर इससे अधिक इत्तेफाक नहीं रखते हैं.

बता दें की, फाइनल मैच (WTC Final 2023) बेहद ही शानदार होने वाले है. मैच को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है. इसी के साथ आईसीसी ने रिजर्व डे की भी घोषणा कर दी है. बताया जा रहा है की अगर बारिश होती है मैच 12 जून को खेला जाएगा. इसी के साथ बता दें की, इस फाइनल में उमेश यादव अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं.

जयदेव उनादकट हुए थे चोटिल, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने मैदान में

बताया जा रहा था की, जयदेव उनादकट एक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे लेकिन वो भी अब फाइनल खेलने के लिए धीरे-धीरे फिट हो रहे हैं. मोहम्मद शमी आईपीएल में गुजरात टाइटंस केअहम गेंदबाज़ थे. उनको भी टीम इंडिया की तरफ से उतारा जाएगा.

मोहम्मद सिराज का परचम इन दिनों लहरा रहा है. वो भी शानदार खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने उन्हें भी उतारने का मन बना लिया है. वो भी अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल (WTC Final 2023) में खेलेंगे.

 

ये भी पढ़ें: IPL के फाइनल मुकाबले में ग्राउंड स्टाफ के मेंबर के साथ बदतमीजी करते दिखाई दिए Aambati Rayudu, वायरल तस्वीर

Tags: टीम इंडिया, टीम ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023,