IPL के फाइनल मुकाबले में ग्राउंड स्टाफ के मेंबर के साथ बदतमीजी करते दिखाई दिए Aambati Rayudu, वायरल तस्वीर

By Deepansha kasaudhan On May 30th, 2023
ambati rayudu

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL 2023)का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया। जिसमे धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने यह मुकाबला जीतकर पांचवीं बार ट्रॉफी अपने नाम की है। बता दें कि, एम एस धोनी ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जबकि गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करते आई। इस दौरान गुजरात की टीम ने 215 रनों का स्कोर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सामने रखा लेकिन बारिश की वजह से 15 ओवर में 171 रनों का टारगेट सीएसके (CSK) को मिला।

Ravindra Jadeja की वजह से IPL की ट्रॉफी हुई CSK के नाम तो धोनी ने जडेजा को उठाया गोद में, वीडिया हुआ वायरल

ग्राउंड स्टाफ के साथ बदतमीजी करते दिखाई दिए Ambati Rayudu

मुकाबले में एक बार सीएसके की टीम लड़खड़ाती नजर आई लेकिन अंत में रविंद्र जडेजा ने सीएसके को जीत दिलाने में बड़ा योगदान दिया। इस मैच के दौरान सीएसके के बल्लेबाज अंबाती रायडू सुर्खियों में है। दरअसल बात यह है कि, चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायडू ग्राउंड स्टाफ के मेंबर के साथ बदतमीजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसका वीडियो भी सामने आया है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग अंबाती रायडू पर अपना गुस्सा निकालते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अंबाती रायडू एक स्टाफ मेंबर के साथ बदतमीजी करते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल बात यह है कि बीच में कुछ देर के लिए बारिश रुकी थी, जिसमें स्टाफ का एक मेंबर बारिश रुकने के बाद कवर हटाने के लिए जाता है। लेकिन उस समय हल्की हल्की बूंदाबांदी हो रही होती है।

Ambati Rayudu की तस्वीर वायरल

ऐसे में पानी जमा हो गया, जिसके बाद अंबाती रायडू उसके पास गए और उस पर बुरी तरह से भड़कते दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि अंबाती रायडू का यह आखिरी मैच था। उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि, वह आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेलने के बाद संन्यास ले लेंगे। इस खिलाड़ी ने अभी तक आईपीएल की 14 सीजन खेले हैं जिसमें उन्होंने 11 बार प्लेऑफ और 8 बार फाइनल मुकाबला खेला है।

Tags: अंबाती रायडू, आईपीएल 2023, इंडियन प्रीमियर लीग, चेन्नई सुपर किंंग्स,