भारतीय टीम के 4 दिग्गज खिलाड़ी जो शराब-सिगरेट जैसे नशों से रहते हैं कोसो दूर, नाम सुनकर उड़ जायेंगे आपके होश!

By Satyodaya Media On April 11th, 2023
team india

Indian cricket team: टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलना हर प्लेयर का सपना होता है। इसके लिए उनको अपने हेल्थ और फिटनेस का पूरा ध्यान रखना पड़ता है। खेल चाहे कोई भी हो खिलाड़ी की फिटनेस उसमें अहम् भूमिका निभाती है। प्लेयर्स के खान -पान के साथ ही उन्हें नशे से दूर रहने की हिदायत दी जाती है क्योंकि नशीले पदार्थ एथलीट के स्टैमिना पर बुरा असर डालते हैं।

नतीजन उनके फॉर्म में गड़बड़ होने लगता है। बता दें अगर किसी प्लेयर को इंडियन क्रिकेट टीम के लिए खेलना है तो उनको भी इस नियम का पालन करना पड़ेगा। आज हम बात करेंगे भारतीय क्रिकेट के 4 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने शराब और सिगरेट को छुआ तक नहीं है।

Team India के 4 खिलाड़ी जो नशे से रहते हैं दूर !

भुवनेश्वर कुमार –

टीम इंडिया (Team India) के घातक गेंदबाजों में शामिल भुवनेश्वर कुमार अपने कातिलाना स्विंग गेंदबाजी जाने जाते हैं। इसके साथ ही वो डेथ ओवर्स में विकेट निकालने की भी पूरी काबिलियत रखते हैं। अपने शानदार गेंदबाजी के दम पर उन्होंने कई बार टीम इंडिया को जीत दिलाने में भूमिका निभाई है लेकिन चोटिल होने के बाद जब से उन्होंने वापसी की है, भुवी अपने ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

वह अपनी लय में वापसी करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं ,बता दें की इन्होने अपने डाइट का भी काफी ख्याल रखा है। यह शराब और सिगरेट जैसे बुरी चीजों से भी दुरी बनाये हुए हैं। वही बात करे इनके करियर की तो इन्होने टी20 के 213 मैचों के दौरान 25.6 की औसत से 220 विकेट चटकाएं हैं। वनडे मैच में भी इनका प्रदर्शन 35.1 की औसत का रहा है जहा इन्होने 121 मैच के दौरान 141 विकेट अपने नाम किया है।

राहुल द्रविड़ –

टीम इंडिया( Team India) के पूर्व कप्तान और वर्तमान में भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का नाम भी उन खिलाड़ियों की सूची में शुमार है जिसने कभी शराब और सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाया। अपने क्रिकेट करियर के दौरान इन्होने अपनी फिटनेस का खूब ख्याल रखा था । स्टारसनफोल्डिड डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार इस बात की पुष्टी की गई है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने आज तक सिगरेट और शराब को हाथ तक नहीं लगाया है।

वही उनके क्रिकेट करियर की बात करें, तो भारत के लिए उन्होंने 164 टेस्ट और 344 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश 13,288 और 10,889 रन बनाए हैं। इसके साथ ही द्रविड़ के नाम टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा गेंदों का समाना करना का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 31,258 गेंदों का सामना किया है। इस समय राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में व्यस्त हैं।

गौतम गंभीर –

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी शराब और सिगरेट जैसे बुरी लातों से कोसो दूर हैं। अपने पूरे करियर के दौरान उन्होंने हेल्थ और फिटनेस पर काफी ध्यान दिया था। इनके करियर की सफलता का सबसे बड़ा राज यह है कि उन्होंने कभी भी अपने जीवन में शराब और सिगरेट को हाथ नहीं लगाया है।

स्टारसनफोल्डिड डॉट कॉम ने इस बात की पुष्टि भी की है। टी20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 की जीत में इन्होने अहम योगदान दिया था। इस समय गौतम गंभीर अपनी राजनीती पारी का आनंद ले रहे हैं। वही बात करे इनके आंकड़ों की तो इन्होने टी20 फॉर्मेट में 251 मैच खेले हैं और इस दौरान 6402 रन बनाये हैं। वही वनडे क्रिकेट में 147 मैच में 39.7 की औसत से 5238 रन भी जमायें हैं।

परवेज रसूल –

टीम इंडिया (Team India) के हरफनमौला खिलाड़ी परवेज़ रसूल (Parvez Rasool) भी शराब और सिगरेट जैसी लातों से दूरी बनाये हुए हैं। जम्मू कश्मीर के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को भारत के लिए ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन घरेलू क्रिकेट में परवेज़ रसूल ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारत के लिए उन्हें 1 वनडे और 1 टी20 मैच ही खेलने का मौका मिला जहाँ उन्होंने केवल 3 विकेट लिए और मात्र पांच रन ही बनाए।

Tags: गौतम गंभीर, भुवनेश्वर कुमार, राहुल द्रविड़,