शुूभमन गिल के लिए बलिदान देने वाले खिलाड़ी के साथ रोहित शर्मा करेंगे नाईंसाफी, दूसरे मैच में करेंगे प्लेइंग 11 से बाहर

By Tanu Chaturvedi On January 20th, 2023
रोहित शर्मा (विराट कोहली)

टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड के साथ वनडे सीरीज खेल रही है, इस सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ी शानदार परफॉर्मेंस कर रहे हैं। वहीं, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम से बाहर कर सकते हैं। वह खराब प्रदर्शन करने वाले एक प्लेयर को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

शार्दुल ठाकुर हो सकते हैं टीम से बाहर

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग इलेवन से जिस खिलाड़ी को बाहर करना चाहेंगे, वह और कोई नहीं हैं शार्दुल ठाकुर हैं। शार्दुल ठाकुर ने विरोधी बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ खूब रन लुटाए। उन्होंने अपने 10 ओवर में 54 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। अपने खेल से वह प्रभावित करने में नाकाम साबित हुए। वहीं, बल्ले से वह सिर्फ 3 रन बना सके। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

टीम इंडिया के खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर की जगह कप्तान रोहित शर्मा उमरान मलिक जगह मिल सकती है। उमरान मिडिल ओवर्स में बहुत ही खतरनाक गेंदबाजी करते हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी बल्लेबाज का विकेट चटका सकें। उमरान मलिक वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज गेंद फेंकने वाले बॉलर हैं।

कुछ ऐसा है उमरान मलिक का करियर

अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी के साथ उमरान मलिक ने 7 ODI मैचों में 12 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, 6 टी20 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उनके पास भारतीय पिचों पर खेलने का खूब अनुभव है। आपको बता दें कि उमरान मलिक की गेंदबाजी और गेंद की रफ्तार की तारीफ इरफान पठान भी कर चुके हैं। उमरान वनडे मैच में गेंदबाजी करने वाले खास खिलाड़ी हैं, अपनी परफॉर्मेंस से उमरान वनडे वर्ल्ड कप में भी अपनी जगह बना सकते हैं।

Tags: उमरान मलिक, रोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर,