IND vs SL: स्पीडस्टार उमरान मलिक ने रोहित-द्रविड़ के बजाय इन 2 खिलाड़ियो को दिया सफलता का श्रेय, दे दिया बहुत बड़ा हिंट

By Tanu Chaturvedi On January 11th, 2023
उमरान मलिक

श्रीलंका वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त की है। टीम इंडिया ने श्रीलंका को 67 रनों से मात दी। इस मैच से पहले श्रीलंका टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाज के दौरान टीम इंडिया ने 373 रनों का टारगेट श्रीलंका को दिया। जवाबी पारी में श्रीलंका 8 विकेट के नुकसान पर  306 रन बनाकर आउट हो गई।

इस मैच में अर्शदीप सिंह की जगह टीम में उमरान मलिक को शामिल किया गया है। उमरान मलिक ने अपनी गेंदबाजी में 8 ओवरों में 57 रन देते हुए सबसे ज्यादा तीन विकेट कमाए। उन्होंने मैच के बाद क्या कुछ कहा आइए आपको बताते हैं….

पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान बोले उमरान

मैच के दौरान उमरान मलिक ने 3 विकेट लिए। अपनी इस पारी के लिए  उमरान मलिक ने मैच को लेकर कहा

“मैंने 6 मैच खेले हैं, मैं बस अच्छी और सही एरिया में गेंदबाजी करना चाहता हूं। विकेट सपाट था, मैंने सिराज भाई, शमी भाई से बात की, इनपुट मेरी गति का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए था। मैं यथासंभव सटीक रहना चाहता हूं।”

एक नजर वनडे मैच पर

श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली ने 113 रन बनाए। टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा ने 83 रन बनाए। वहीं, शुभमन गिल ने 70 रनों की शानदार पारी खेली। टीम इंडिया ने 373 रन के टारगेट स्कोर बोर्ड पर लगा दिए।

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने शानदार 108 रनों की पारी खेली। पथुंम निशंका ने 72 रनों की पारी खेली। दासुन शनाका की पारी से स्कोर 300 के पार पहुंचा, लेकिन जीत टीम के हाथ नहीं लगी। वहीं भारत की ओर से उमरान मलिक ने 3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज को भी 2 विकेट मिले। बाकि कोई गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को छोड़कर सभी गेंदबाज टीम के लिए फ्लॉप नजर आए।

Tags: उमरान मलिक, दासुन शनाका, मोहम्मद सिराज, श्रीलंका सीरीज,