“मेरे पास अंपायर को समझाने की एबिलिटी नहीं हैं”- भारत से हार के बाद बुरी तरह आपा खोते नजर आए शाकिब अल हसन

By Twinkle Chaturvedi On November 4th, 2022
शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसनः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में 2 नवंबर का मुकाबला भारत (INDIA) और बांग्लादेश (BANGLADESH) के बीच खेला जा रहा था जिसे भारत ने बारिश आने के बाद डीएलएस (DLS) नियम से 5 रनों से जीता था। इस मैच में भारत बारिश से पहले हारते हुए नजर आ रही थी लेकिन बारिश ने भारत की ओर खेल को करने का काम किया। यह मैच भारत के लिए खुशी बन गई लेकिन बांग्लादेश के लिए यह काफी निराशाजनक था।

हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन अंपायर से किसी बात को लेकर बहस करते हुए नजर आए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हुआ था। अब शाकिब अल हसन (SHAKIB AL HASAN) ने इस मामले को लेकर बात की हैं, आइए आपको पूरी जानकारी देते हैं।

यह भी पढ़े- IND vs BAN: विराट कोहली के फेक फील्डिंग का मामला गरमाया, गुस्से में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उठाया यह क़दम

भारत से हार के बाद बौखलाए हुए हैं शाकिब अल हसन

भारत से हार के बाद शाकिल अल हसन बौखलाते हुए नजर आए। मैच के बाद शाकिब अल हसन प्रेस कॉन्प्रेंस का हिस्सा बने थे हार की सारी बौखलाहट शाकिब अल हसन इस प्रेस कॉन्प्रेंस में उतराते हुए नजर आए हैं। एक रिपोर्टर ने शाकिब से पूछा गया कि “शाकिब, बैट लक, क्या आपने सच में सोचा था कि बारिश के बाद मैच ना खेलना पड़े तो अंपायर से क्या बातचीत हुई”।

जिसके जवाब में शाकिब अल हसन ने कहा कि “क्या हमारे पास कोई विकल्प था”। फिर रिपोर्टर ने पूछा “कोई विकल्प नहीं था, लेकिन क्या आपने उन्हें समझाने की कोशिश की”, जिस पर शाकिब ने जवाब दिया “किसे समझाने की कोशिश, क्या मेरे अंदर अंपायर को समझाने की एबिलिटी हैं”।

रिपोर्टर ने शाकिब के ऊपर किया पलटवार

शाकिब अल हसन का रवैया देखकर रिपोर्टर भी अपना स्भाव ऊंचा करने लगे। रिपोर्टर ने शाकिब को टेढा जवाब देते हुए हुए कहा कि “तो क्या आप बांग्लादेश की नदियों के बारे में बात कर रहे थे”। अब इस बार शाकिब को सवाल को समझ नहीं सकें। जिसके बाद रिपोर्टर ने सवाल को वापस से दोहराते हुए कहा कि “अगर आपके अंदर अंपायर को समझाने की एबिलिटी नहीं हैं तो क्या आप उनके साथ बांग्लादेश की नदियों के रोल के बारे में चर्चा कर रहे थे”

फिर शाकिब अल हसन ने कहा कि “अंपायर ने दोनों कप्तानों को बुलाया और टारगेट के बारे में बताया था कि ताकि उस वक्त जो परिस्थिति थी उसके अनुसार नियमों के बारे में सब कुछ समझ सकें”।

यह भी पढ़े- ICC T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफइनल में अभी भी पहुंच सकता है पाकिस्तान, बांग्लादेश को हारने के बाद करना होगा ये काम

Tags: टी20 वर्ल्ड कप 2022, भारत बनाम बांग्लादेश, शाकिब अल हसन,