BAN vs IND: रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच से हुए बाहर तो इस खिलाड़ी की खुल गई किस्मत, मिल गया टीम में खेलने का मौका

By Tanu Chaturvedi On December 21st, 2022
रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस समय अपनी चोट के कारण बांग्लादेश सीरीज से बाहर चल रहे हैं। सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर में मीरपुर में शुरू होने वाला है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह टीम में युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को रखा गया है। वहीं टीम का कप्तान केएल राहुल को बनाया गया है।

नहीं मिला प्लेइंग 11 में आने का मौका

अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में रिप्लेसमेंट तो मिला लेकिन उन्हें सीरीज के पहले मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया था। इस सीरीज का दूसरे मैच में भी टीम के खिलाड़ी को खेलने का मौका मिलना लगभग न मुमकिन है। अभिमन्यु घरेलू मैच में टीम बंगाल टीम के सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं।

टीम का कप्तान बनते ही हुए फ्लॉप

टीम के कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल कप्तानी की कमान संभाल रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने जीत तो हासिल की लेकिन उनका बल्ला लगभग फ्लॉप ही नजर आया है। केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप से ही बल्ले को लेकर फ्लॉप नजर आ रहे हैं। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को कप्तानी का टैलेंट दिखाने का मौका मिला, जो फायदे का सौदा रहा।

रोहित शर्मा को बीसीसीआई ने रखा सीरीज से बाहर

कप्तान रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल सीरीज में कैच लेते समय स्लिप हो गए थे। इसके बाद 7 दिसंबर को उन्हें ट्रीटमेंट के लिए मुंबई भेजा गया। कप्तान रोहित शर्मा को अंगूठे में थोड़ी जकड़न है। उनकी तकलीफ ज्यादा न बढ़ें इसे ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर रखने का निर्णय लिया है। बीसीसीआई चयन समिति ने उन्हें जोखिम में नहीं डालने का फैसला किया है।

रोहित के फैंस इस खबर को सुनकर काफी निराश हैं।  ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 3 जनवरी से खेली जाने वाली श्रीलंका सीरीज का हिस्सा होंगे। तीन मैचों की सीरीज में टी20 सीरीज और 3वनडे सीरीज खेले जाएंगे।

Tags: अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, बांग्लादेश सीरीज, रोहित शर्मा,