अभिमन्यु ईश्वरन के तूफान के बाद चली चेतेश्वर पुजारा, जयंत यादव और श्रीकर भरत की भी हवा, तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने की बांग्लादेश की जमकर कुटाई

By Adeeba Siddiqui On December 9th, 2022
इंडिया ए

इंडिया ए टीम और बांग्लादेश ए के बीच दो अनौपचारिक टेस्ट मैच खेले थे, जिनका दुसरा टेस्ट मैच इंडिया ए के हित में जा चुका है. दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के तीसरे दिन इंडिया ए ने अपनी पारी की घोषणा 562 रनों पर किया और इस दौरान टीम ने 9 विकेट गवाए.

इंडिया ए द्वारा बनाया गया ये रन बांग्लादेश ए द्वारा पहली बारी में बनाए गए रनों से 310 रन ज्यादा है. दिन की समाप्ति पर बांग्लादेश ए ने 49 रन बनाए और इस दौरान टीम ने 2 विकेट गवाए. बांग्लादेश ए की टीम अभी भी इंडिया ए की टीम से 261 रनों से पिछड़ी हुई है.

इंडिया ए के बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आए बांग्लादेशी गेंदबाज

इंडिया ए के बल्लेबाजों का पहली पारी में प्रदर्शन देखने लायक था. बल्लेबाज अपने बेहद घातक फॉर्म में नजर आए और उन्होंने दानादन रनों की बरसात की. इंडिया की पारी की शुरुवात करने उतरे सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 157 रनों की जबरदस्त पारी खेली. उनके बाद मिडिल ऑर्डर के द्वारा भी बेहतरीन बल्लेबाजी देखने मिली.

बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने पारी में 52 रन जड़े वहीं उनके बाद श्रीकर ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 77 रन जड़े. इतना ही नहीं बल्कि निचले ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने उतरे खिलाड़ी भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते दिखे. जयंत यादव ने 83 रनों की पारी खेली, वहीं सौरव कुमार ने 55 रन जड़े. नवदीप सैनी ने अर्धशतक जड़ा और अंत तक नाबाद रहे.

गेंदबाजी में भी बेहद घातक

इंडिया के न केवल बल्लेबाजों ने आज अपना दमखम दिखाया बल्कि उनके साथ साथ गेंदबाजों ने भी बेहद किफायती प्रदर्शन करते हुए सबको प्रभावित किया. बांग्लादेश ए की दूसरी पारी के दौरान इंडिया ए के गेंदबाजों ने टीम के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए. इंडिया ए की ओर से गेंदबाजी करते हुए उमेश यादव ने बांग्लादेश ए के खिलाड़ी जाकिर हसन को महज 12 रनों पर आउट करते दिखे.

सौरव कुमार ने भी 1 विकेट हासिल किया. इसी के साथ बांग्लादेश ए की टीम आज के दिन की समाप्ति पर 49 रनों पर 2 विकेट गवा बैठी. अब कल क्या कैसा होगा ये देखने लायक होगा. इंडिया की टीम ने अगर अपने इसी प्रदर्शन को बरकरार रखा तो टीम को मैच जीतने से कोई नहीं रोक पाएगा.

Tags: अभिमन्यु ईश्वरन, इंडिया ए, उमेश यादव, चितेश्वर पुजारा, बांग्लादेश ए,