IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे पर चेतेश्वर पुजारा संभालेंगे भारतीय टेस्ट टीम की कमान, होगा शक्तिप्रदर्शन! दांव पर है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

By Akash Ranjan On November 18th, 2022
बांग्लादेश

भारतीय क्रिकेट टीम (INDIAN CRICKET TEAM) अगले महीने यानी दिसंबर में बांग्लादेश (IND vs BAN) का दौरा करेगी। जहाँ टीम इंडिया (TEAM INDIA) को 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम का स्क्वाड बीते हफ़्ते जारी कर दिया था।

वहीं भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच में जीत दर्ज़ करनी है, वरना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट नहीं मिल पायेगा। इसके लिए बीसीसीआई ने अभी से तैयारी के लिए चेतेश्वर पुजारा (CHETASHWAR PUJARA) और उमेश यादव (UMESH YADAV) को बांग्लादेश भेजने का विचार बना रहा है।

यह भी पढ़ें : IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश मैच बारिश की वजह से होगा रद्द? पाकिस्तान को मिलेगा फायदा, जानें एडिलेड ओवल की मौसम रिपोर्ट

इंडिया ए टीम पहले पहुंचेगी बांग्लादेश

इस दौरे का पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाना है। लेकिन पुजारा और उमेश टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों से पहले ही बांग्लादेश पहुंच सकते हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों को इंडिया ए टीम में भी शामिल किया जा सकता है। इंडिया ए टीम सीनियर टीम से पहले दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

बीसीसीआई पुजारा और उमेश यादव को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले गेम टाइम देना चाहता है। इसी वजह से दोनों को इंडिया ए टीम में शामिल किया जा सकता है। फिलहाल, ए टीम के मैचों की तारीखों को सार्वजनिक नहीं किया गया है।

माना जा रहा है इंडिया ए टीम 20 नवंबर के बाद बांग्लादेश के लिए रवाना हो सकती है। रिजर्व विकेटकीपर केएस भरत को भी इंडिया ए टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी तक फैसला नहीं लिया गया है।

चेतेश्वर पुजारा को मिलेगी इंडिया ए की कप्तानी

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार चेतेश्वर पुजारा को टीम की कप्तानी भी सौंपी जा सकती है। इस दौरे के लिए राष्ट्रीय चयन समिति शुक्रवार 18 नवबंर को टीम का ऐलान कर सकती है। पुजारा और उमेश फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं। पुजारा अपनी सौराष्ट्र की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जबकि उमेश यादव विदर्भ की टीम का हिस्सा हैं।

वही इस टीम में बंगाल के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को भी इंडिया ए में शामिल किया जा सकता है। बीसीसीआई के अधिकारियों और मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा के ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद टीम की घोषणा एक या दो दिन में की जाएगी।

भारत बनाम बांग्लादेश शेड्यूल

4 दिसंबर: पहला वनडे,

7 दिसंबर: दूसरा वनडे,

10 दिसंबर: तीसरा वनडे,

14-18 दिसंबर: पहला टेस्ट

22-26 दिसंबर: दूसरा टेस्ट

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव।

Tags: चेतेश्वर पुजारा, भारत बनाम बांग्लादेश, भारतीय टेस्ट टीम,