IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश मैच बारिश की वजह से होगा रद्द? पाकिस्तान को मिलेगा फायदा, जानें एडिलेड ओवल की मौसम रिपोर्ट

By Akash Ranjan On November 1st, 2022
भारत

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) में बुधवार यानी 2 नवंबर को एडिलेड (Adelaide) ओवल में भारत और पड़ोसी देश बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच ज़रूरी मुकाबला खेला जाने वाला है। इस मैच को दोनों टीमों में से जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी वो सेमीफाइनल की दौड़ में बनी रहेगी जबकि जो हारेगा वो बाहर हो जाएगी।

लेकिन उससे पहले सबसे बड़ा सवाल ये कि, क्या एडिलेड में इस मुकाबले के दिन मौसम साफ (Adelaide Weather) रहेगा या बारिश विलेन बनेगी? मौजूदा समय की बात करें तो मुकाबले से एक दिन पहले यानी 1 नवंबर को मैच वैन्यू पर सुबह से ही लगातार बारिश देखने को मिली। ऐसे में मुकाबले वाले दिन यानी कल 2 नवंबर को मौसम कैसा रहने वाला है आइये जानते है।

भारत और बांग्लादेश मैच की मौसम रिपोर्ट

एडिलेड में खेले जाने वाले इस मैच (Ind Vs Ban) से पहले फैंस बारिश की वजह से आशंकित हैं। पिछले 2 दिनों से एडिलेड में लगातार बारिश हो रही है और मंगलवार को भी बारिश और कड़ाके की ठंड के बीच ही टीम इंडिया प्रैक्टिस के लिए पहुंची है।

बुधवार को भी बारिश के जारी रहने की संभावना है और इस वजह से मैच रद्द होने के भी आसार हैं। अगर मैच रद्द होता है तो टीम इंडिया के लिए आसानी से सेमीफाइन में पहुंचने की राह बंद हो सकती है। उसे आने वाले अगले मैच के नतीजे के साथ ही पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के प्रदर्शन पर भी निर्भर होना पड़ सकता है।

भारत और बांग्लादेश के बीच हेड ट्व हेड

T20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का बांग्लादेश के खिलाफ रिकार्ड अच्छा है। भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 11 मैच खेले गए हैं। भारतीय टीम ने 10 बार बांग्लादेश को हराया है। वहीं, बांग्लादेश ने महज एक बार टीम इंडिया को हराया है। इस तरह आंकड़े बताते हैं कि इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहेगा, लेकिन यह देखना होगा कि मैच के दिन मौसम का मिजाज कैसा रहता है।

IND vs BAN : दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

बांग्लादेश टीम – नजमुल हुसैन शान्तो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिर अली, मोसादेक हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद।

Tags: एडिलेड ओवल, टी20 वर्ल्ड कप, भारत बनाम बांग्लादेश, मौसम रिपोर्ट,