वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम की तस्वीर हुई एकदम साफ, दिग्गज को नहीं मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका

By Adeeba Siddiqui On January 29th, 2023
वनडे वर्ल्ड कप 2023

वनडे वर्ल्ड कप 2023: भारतीय टीम इस समय अपने सबसे बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है. साल 2023 की शुरुआत के साथ ही अब तक भारतीय टीम दो वनडे सीरीज और 1 टी20 सीरीज खेल चुकी है और तीनों ही सीरीज में टीम ने जीत हासिल करी है. टीम ने पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज जीतने के बाद फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीताने में भी कामयाब हुई है.

पूर्ण बहुमत के साथ तीनों सीरीज अपने नाम करने के बाद अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी टी20 सीरीज खेलने वाली है. लेकिन इन सब के बीच आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की पिक्चर साफ होती जा रही है. चलिए बात करते हैं वनडे वर्ल्ड कप की इस संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में.

ओपनिंग जोड़ी पर डालें नजर

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी हो सकती है कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की. इन दोनो ने अभी हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों मैच में ओपनिंग की थी और तीनों में ही जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कमाल की साझेदारी निभाई थी. वहीं बात करें टेस्ट नंबर की तो इसमें विराट कोहली का स्थान पक्का है. जहां किंग कोहली फिलहाल अपने बेहतरीन फॉर्म में बने हुए हैं और टीम के लिए किफायती प्रदर्शन कर रहे हैं उसे देखते हुए उनकी जगह पक्की ही है.

मिडिल ऑर्डर में शामिल होंगी यह खिलाड़ी

अब बात करें वनडे वर्ल्ड कप 2023 की संभावित भारतीय स्क्वाड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी की. तो स्क्वाड की मिडिल ऑर्डर कुछ ऐसा हो सकता है जहां नंबर चार पर खेलने वाले कई सारे खिलाड़ी हैं जिनका प्रदर्शन देखते हुए उन्हें जगह दी जा सकती है. इनमें से श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन का नाम भी शामिल है. अब बात करें नंबर पांच की तो बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज इस स्थान पर संजू सैमसन और केएल राहुल दोनो ही दावेदारी पेश कर रहे हैं.

ऑलराउंडर और गेंदबाजों की सूची

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड के ऑलराउंडर की बात करें तो स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का स्थान तो पक्का ही है. इनके साथ साथ दुरुस्त होकर वापसी करते हुए रवींद्र जडेजा भी स्क्वाड का हिस्सा बन सकते हैं वहीं शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर भी लिस्ट में शामिल हो सकते हैं.

अब बात करें गेंदबाजों की लिस्ट की तो तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमरान मलिक स्क्वाड का हिस्सा हो सकते हैं. वहीं स्पिनर्स की बात करें तो कुलदीप यादव टीम का हिस्सा बन सकते हैं.

वनडे वर्ल्ड कप 2023: संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव.

Tags: मोहम्मद सिराज, रोहित शर्मा, वनडे वर्ल्ड कप 2023, विराट कोहली, शुभमन गिल,